
सुहाना की इस फिल्म को थियोडोर जिमेनो ने डायरेक्ट किया है. थियोडोर फिल्ममेकिंग करना चाहते हैं. इससे पहले कुछ शॉर्ट फिल्में एडिट और डायरेक्ट कर चुके हैं. जहां तक इस 5-10 मिनट के बीच रहने वाली शॉर्ट फिल्म की कहानी का सवाल है, तो एक कपल के बारे में है. एक लड़का और लड़की अपनी रिलेशनशिप में काफी बुरे दौर से गुज़र रहे हैं. ऐसे में उन्हें मौका मिलता है दो दिन लंबा रोड ट्रिप करने का. ये वो बैकड्रॉप है, जहां से फिल्म की कहानी घटनी शुरू होगी. दो लोगों के बीच होने वाली चीज़ों के बारे में इस शॉर्ट फिल्म में काफी गंभीरता से बात की जाएगी. थियोडोर के मुताबिक उनकी इस फिल्म में काफी कुछ है, जो कहा और दिखाया जाना चाहिए.

शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर थियोडोर और साथी एक्टर रॉबिन के साथ सुहाना.
'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' में सुहाना मेन फीमेल लीड का रोल कर रही हैं. उनके बॉयफ्रेंड के रोल में हैं रॉबिन गोनेला. ये छोटे लेवल और कम बजट में बनी फिल्म है. इसे बनाने में तकरीबन 25000 रुपए (300 यूरो) का खर्च आया है. हालांकि ये पहली दफा है जब सुहाना प्रोफेशनल एक्टिंग कर रही हैं. इससे पहले वो स्कूल-कॉलेज में होने वाले नाटकों में भी हिस्सा लिया करती थीं. 2018 में उन्होंने अपने कॉलेज में हुए ड्रामा 'रोमियो जूलिएट' में जूलिएट का किरदार निभाया था. वो लंदन के आर्डिंग्ली कॉलेज से पढ़ाई कर रही थीं. इसी साल जून में वो वहां से ग्रैजुएट हुई हैं. कॉलेज में होने वाले कॉन्वोकेशन में उन्हें 'ड्रामा के क्षेत्र में शानदार योगदान' के लिए द रसेल कप नाम का अवॉर्ड मिला था.
वीडियो देखें: शाहरुख खान की बेटी सुहाना की इस सेल्फी ने सोशल मीडिया हिला दिया है