The Lallantop

डाबर की कंपनियों के 'प्रोडक्ट्स से कैंसर' होने का आरोप, अमेरिका-कनाडा में कई केस दर्ज

कुछ कंज्यूमर्स ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि हेयर प्रोडक्ट्स से महिलाओं को ओवेरियन कैंसर और गर्भाशय का कैंसर हो रहा है.

post-main-image
कंपनी के खिलाफ अमेरिका और कनाडा में फेडरल और राज्य अदालतों के समक्ष मामले दर्ज किए गए हैं. (फोटो- ट्विटर)

देश की बड़ी कंज्यूमर गुड्स कंपनी डाबर की तीन सहायक कंपनियों के खिलाफ अमेरिका और कनाडा में कुछ मामले दर्ज किए गए हैं (Dabur subsidiaries sued). वहां कुछ कंज्यूमर्स ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि उनके हेयर प्रोडक्ट्स से महिलाओं को ओवेरियन कैंसर और गर्भाशय का कैंसर हो रहा है.

लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जिन कंपनियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं उनमें ‘नमस्ते लेबोरेटरीज एलएलसी’, ‘डर्मोविवा स्किन एसेंशियल्स इंक’ और ‘डाबर इंटरनेशनल लिमिटेड’ (DINTL) शामिल हैं. ये सभी कंपनियां डाबर इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनियां हैं.

कंपनी के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक उसके हेयर रिलैक्सर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने वाले कंज्यूमर्स ने शिकायत दर्ज की है. आरोप हैं कि कंपनी की कुछ यूनिट्स ऐसे केमिकल्स का इस्तेमाल करती हैं जिनसे कैंसर सहित कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो रही हैं.

कंपनी के खिलाफ अमेरिका और कनाडा में फेडरल और राज्य अदालतों के समक्ष मामले दर्ज किए गए हैं. कुल मिलाकर अब तक कुल ‘5400’ मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें नमस्ते, डर्मोविवा और DINTL समेत कुछ अन्य कंपनियों को शामिल किया गया है.

हालांकि, इन सहायक कंपनियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. इन्होंने इन मुकदमों में अपना बचाव करने के लिए वकील भी नियुक्त किए हैं. कंपनी का कहना है कि इन सभी आरोपों का कोई भी आधार नहीं है और ये सब अधूरे अध्ययन पर आधारित हैं.

उधर अमेरिका की एक शीर्ष एजेंसी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने फॉर्मल्डेहाइड युक्त कुछ हेयर स्ट्रेटनिंग प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दिया है. FDA ने कहा है कि ये हॉर्मोन से संबंधित कैंसर से जुड़े हैं. इनका लंबे समय तक इस्तेमाल स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालता है.

डाबर के शेयर का हाल

डाबर की सहायक कंपनियों के खिलाफ मामले दर्ज होने के बाद आशंका जताई जा रही थी कि कंपनी के शेयरों पर दबाव देखने को मिलेगा. 19 अक्टूबर को ऐसा हुआ भी. डाबर के शेयर 18 अक्टूबर के मुकाबले 1.22 फीसदी गिर गए. बुधवार को शेयर 533 रुपए 80 पैसे पर बंद हुआ आ. 19 अक्टूबर की सुबह शेयर बाजार में डाबर का शेयर 524 रुपए 15 पैसे से खुला. कारोबार के दौरान शेयर गिर कर 521 रुपए 20 पैसे तक पहुंच गया. हालांकि मार्केट बंद होते-होते कुछ रिकवरी हुई और शेयर का दाम 527 रुपए 50 पैसे रहा.

(ये भी पढ़ें: ‘डाबर’ ने कूल बनने के चक्कर में घोर मूर्खता कर डाली?)

वीडियो: खर्चा पानी: इजरायल-हमास के युद्ध में भारत की दर्जनभर कंपनियां बुरी फंसी?