The Lallantop

Starbucks के ऐड में अर्पित को 'अर्पिता' दिखाया, लोग रतन टाटा को चेतावनी देने लगे

सोशल मीडिया पर #BoycottStarbucks ट्रेंड हो रहा है.

Advertisement
post-main-image
स्टारबक्स के ऐड पर बवाल कटा. (स्क्रीनशॉट्स, तस्वीरें- ट्विटर और इंडिया टुडे)

कॉफी बनाने और बेचने वाली कंपनी स्टारबक्स को लेकर विवाद हो गया है. वजह है स्टारबक्स का एक ऐड. आरोप है कि इस ऐड के जरिये स्टारबक्स ने सेक्स चेंज को प्रमोट किया है. कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने स्टारबक्स पर भारतीय संस्कृति के साथ छेड़छाड़ करने और पश्चिमीकरण फैलाने का आरोप लगाया है. वहीं, कई लोग ऐड के समर्थन में भी दिखे.

Advertisement

ऐड में क्या है?

बुधवार, 10 मई की सुबह स्टारबक्स ने सोशल मीडिया पर एक ऐड डाला. इस वीडियो ऐड में एक दंपती स्टारबक्स के आउटलेट में अपने बेटे अर्पित का इंतज़ार कर रहे होते हैं. फिर पति अर्पित को फोन करता है. दूसरी ओर से कोई जवाब नहीं आता है. थोड़ी देर में एक लड़की इस आउटलेट में दाखिल होती है. वही अर्पित है. उसने सेक्स चेंज करवा लिया है और अब लड़की बन गया है. संतान में ये बदलाव पिता पहले स्वीकार नहीं करते, लेकिन बाद में स्वीकार करते हैं. इसकी शुरुआत स्टारबक्स के कॉफी मग पर बेटी का नाम 'अर्पिता' लिखवाने से होती है. इसके बाद पिता अपनी बेटी से कहता है,

"मेरे लिए तू आज भी मेरा बच्चा है. बस एक लेटर ही तो ऐड हुआ है तेरे नाम में."

Advertisement

ऐड को पोस्ट करते हुए स्टारबक्स ने लिखा,

“आपका नाम डिफाइन करता है आप कौन हैं - अर्पित या अर्पिता. स्टारबक्स आपको वैसे ही स्वीकारता है और पसंद करता है, जैसे आप हैं. आपका आप होना ही हमारे लिए सबकुछ है.”

इसके साथ स्टारबक्स ने एक हैशटैग का भी इस्तेमाल किया - '#ItStartsWithYourName'. बस यहीं से पूरा बवाल शुरू हुआ. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऐड को एडलमैन इंडिया नाम की एजेंसी ने बनाया है.

Advertisement

यूजर्स ने क्या कहा?

कई लोगों को ये विज्ञापन पसंद नहीं आया है. रिटायर्ड आईएएस एम नागेश्वर राव ने लिखा,

"स्टारबक्स इंडिया, आप यहां बिजनेस करने आए हैं या जागृति (के नाम पर) बकवास को प्रमोट करने?"

हिंदू हेट नाम के हैंडल से लिखा किया,

"आप (स्टारबक्स) भारत में कॉफी बेचने आए हो, उतने तक ही सीमित रहो. ये जागृति जैसी चीज़ें मत लाओ. हमें अमेरिका का विषैला कचरा अपने देश में नहीं चाहिए."

एक और यूज़र का ट्वीट देखिए,

"स्टारबक्स उस प्रोपगैंडा को दिखा रहा है जो पश्चिमी कंपनियां अपने साथ भारत में लाती हैं, गंदगी फैलाने के लिए. ये ठीक वैसा ही है, जैसा ईस्ट इंडिया कंपनी ने किया था."

कौटिल्य नाम के एक और यूज़र ने स्टारबक्स के बॉयकॉट की मांग की. लिखा,

“अमेरिकी कंपनी से आपको और क्या उम्मीद है? ये वीडियो बताता है कि MNCs (मल्टी-नेशनल कॉरपोरेशन्स) अपनी सरकारों के साथ कितना मिलजुलकर काम करती हैं. हम कम से कम स्टारबक्स को बॉयकॉट तो कर ही सकते हैं.”

एक ट्वीट में टाटा ग्रुप और उसके पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को खींच लिया गया. दरअसल टाटा ग्रुप और स्टारबक्स कॉर्पोरेशन मिलकर भारत में आउटलेट चलाते हैं. इसलिए ट्वीट में रतन टाटा को टैग करते हुए कहा गया,

"टाटा कंपनियां और रतन टाटा, अगर आप हमारे बच्चों को टार्गेट करोगे तो हमारे बदले की कोई सीमा नहीं होगी… स्टारबक्स का बायकॉट करो."

ज्यादातर यूजर्स ने स्टारबक्स को ऐसे ऐड ना बनाने की सलाह दी है. कुछ ने मीम्स बना दिए, तो कुछ ने धर्म वाला कार्ड चला दिया. ख़ैर, इस मसले पर आपकी क्या राय है, कॉमेंट कर हमें जरूर बताइए. 

वीडियो: मास्टरक्लास: दी केरला स्टोरी का वो ज़रूरी पहलू जो अब तक किसी मूवी में नहीं दिखाया गया

Advertisement