The Lallantop

सुंदर पिचाई, टिम कुक ने पूरे साल उठाई 625 करोड़ की सैलरी, ये CEO चार महीने में 800 करोड़ बना गया

Starbucks के नए CEO Brian Niccol को कंपनी के हेडक्वाटर सिएटल में रहने की जरूरत नहीं है. हाइब्रिड वर्क पॉलिसी के तहत उन्हें हफ्ते में सिर्फ तीन दिन सिएटल में रहना होगा. बाकी दिन वे कैलिफोर्निया स्थित अपने घर में रह सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
चार महीने की कमाई से टिट कुक और सुंदर पिच्चई को पछाड़ा. (तस्वीर : इंडिया टुडे)

Starbuck New CEO Brian Niccol ने सिर्फ चार महीने में इतनी कमाई कर ली है कि उन्होंने गूगल के CEO सुंदर पिचाई और एप्पल के CEO टिम कुक की सालाना कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं, कंपनी उन्हें ऑफिस से घर जाने के लिए जेट देती है. ब्रायन के घर और ऑफिस के बीच की दूरी लगभग 1600 किलोमीटर है. वो ऑफिस के आसपास नहीं रहते. लिहाजा कंपनी उन्हें लाने ले जाने में ही लाखों रुपये खर्च करती है. और तो और ब्रायन को हफ्ते में सिर्फ तीन दिन काम करना होता है. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक, 50 साल के ब्रायन निकोल ने हाल ही में SEC (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन) में एक दस्तावेज़ दायर किया. इसमें उनके पैकेज की जानकारियां सामने आई हैं. इसके मुताबिक साल 2024 में चार महीने के काम के लिए निकोल को लगभग 96 मिलियन डॉलर की सैलरी मिली. भारतीय रुपये में ये करीब 800 करोड़ रुपये बनता है. 

ब्लूमबर्ग में छपी खबर के मुताबिक, एप्पल के CEO टिम कुक और सुंदर पिचाई ने पिछले पूरा साल लगभग 75 मिलियन डॉलर, माने करीब 625 करोड़ रुपये कमाए थे.

Advertisement
पहले कहां काम करते थे निकोल?

सितंबर 2023 में निकोल, चिपोटल मैक्सिकन ग्रिल को छोड़ स्टारबक्स में शामिल हुए थे. निकोल को जॉइनिंग के पहले महीने ही 5 मिलियन डॉलर (लगभग 42 करोड़ रुपये) का साइन-ऑन बोनस मिला था. ये वो दौर था जब स्टारबक्स अपने चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा था. उस दौरान कंपनी के CEO लक्ष्मण नरसिम्हन थे. इसके अलावा भी कंपनी और निकोल के बीच कुछ स्पेशल डील सामने आई हैं.

इसे भी पढ़ें - भारतीय मूल के जगदीप सिंह हर रोज कमाते हैं 48 करोड़ रुपये, पता है ये काम क्या करते हैं?

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, निकोल को कंपनी के हेडक्वाटर सिएटल में रहने की जरूरत नहीं है. हाइब्रिड वर्क पॉलिसी के तहत उन्हें हफ्ते में सिर्फ तीन दिन सिएटल में रहना होगा. बाकी दिन वे कैलिफोर्निया स्थित अपने घर में रह सकते हैं. कंपनी उन्हें लगभग 1.2 करोड़ रुपये का टेंपरेरी अकोमोडेशन देगी. कैलिफोर्निया वाले घर से ऑफिस तक के लिए और वहां से वापस आने के लिए कंपनी एक कॉर्पोरेट जेट भी देगी. इन उड़ानों में 60 लाख रुपये और कंपनी के जेट पर लगभग 16 लाख रुपये भी खर्च करेगी.

Advertisement

साल 2018 में निकोल ने चिपोटल का CEO रहते हुए भी यही डील की थी. ब्लूमबर्ग का अनुमान है कि निकोल की सालाना इनकम 113 मिलियन डॉलर माने 942 करोड़ रुपये के करीब होगी, जो उन्हें दुनिया के शीर्ष 20 सबसे अधिक सैलरी पाने वाले CEO में शामिल करता है.

वीडियो: अमृतसर में अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने की कोशिश, BJP ने AAP, अरविंद केजरीवाल को घेरा

Advertisement