The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Jagdeep Singh The World Highest-Paid Employee QuantumScape Founder

भारतीय मूल के जगदीप सिंह हर रोज कमाते हैं 48 करोड़ रुपये, पता है ये काम क्या करते हैं?

QuantumScape के संस्थापक और चेयरमैन Jagdeep Singh हर दिन 48 करोड़ रुपये कमाते हैं. दुनियाभर में सबसे अधिक सैलरी पाने का खिताब उनके नाम है.

Advertisement
The World Highest-Paid Employee Jagdeep Singh
दिन का 48 करोड़ कमाने वाले जगदीप सिंह (तस्वीर : QuantumScape/jagdeep singh)
pic
सौरभ शर्मा
5 जनवरी 2025 (Published: 08:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय मूल के जगदीप सिंह दुनिया के सबसे अधिक सैलरी पाने वाले शख्स बन गए हैं. वे क्वांटमस्केप (QuantumScape) नाम की कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन हैं. जगदीप की सालाना इनकम 17,500 करोड़ रुपये है, माने एक दिन का 48 करोड़ रुपये, ये अमाउंट कई बड़ी कंपनियों के सालाना टर्नओवर से भी ज्यादा है. 

NDTV की खबर के मुताबिक, जगदीप सिंह ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले से MBA की डिग्री हासिल की है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘HP’ और ‘Sun Microsystems’ जैसी बड़ी कंपनियों से की थी.

साल 1992 में 'AirSoft’ नामक अपना पहला स्टार्टअप बनाया. इस दौरान उन्होंने बिजनेस और टेक्नोलॉजी की बारीकियों को समझा. कई कंपनियों और स्टार्टअप्स में एक दशक से अधिक अनुभव पाने के बाद क्वांटमस्केप की नींव रखी. इस कंपनी को इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की बैटरियों में क्रांति लाने वाला माना जाता है.

क्यों खास है 'QuantumScape'? 

साल 2010 में जगदीप सिंह ने क्वांटमस्केप की स्थापना की. ये कंपनी सॉलिड स्टेट(Solid-State) बैटरियां बनाती है जो पारंपरिक लिथियम-आयन बैटरियों से काफी अलग हैं. इन बैटरियों में लिक्विड इलेक्ट्रोलाइट्स नहीं होते, जिससे ये ज्यादा सुरक्षित मानी जाती हैं. इसके अलावा तेज चार्ज होने, और ज्यादा ऊर्जा घनत्व वाली होती हैं.

इसे भी प़ढ़ें- ये कंपनी 3 महीने में बनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी, 'अलादीन का चिराग' जो इसके पास है

क्वांटमस्केप की बैटरियां EV इंडस्ट्री की मुख्य समस्याएं जैसे रेंज और चार्जिंग में लगने वाले लंबे समय की समस्या को हल करने की क्षमता रखती हैं. इन्हीं सब खूबियों को देखते हुए बिल गेट्स (Bill Gates) और वोक्सवैगन(Volkswagen) जैसे बड़े निवेशकों ने इसे अपना समर्थन दिया.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक 16 फरवरी, 2024 को जगदीप सिंह ने क्वांटमस्केप के CEO पद से इस्तीफा दे दिया है. वे सितंबर 2023 को इस पद पर बैठे थे. हालांकि, जगदीप सिंह कंपनी के चेयरमैन बने रहेंगे. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वे "Stealth Startup" पर काम कर रहे हैं.

वीडियो: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बुमराह से डरे हुए थे, ट्रेविस हेड ने मैच जीतने के बाद क्या कहा?

Advertisement