The Lallantop

डायरेक्टर राजमौली का खुलासा, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था?

साल का सबसे बड़ा सच्ची मुच्ची पुच्ची वाला ऑफिशियल खुलासा.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
इस बार कोई बकैती नहीं. एकदम सच्ची मुच्ची वाली बात. 2015 और 2016 के सबसे बड़े सवाल का जवाब फाइनली ऑफिशियली मिल गया है.

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था?

ये जानने के लिए किसी ज्योतिषी या तुक्का भिड़ाने की जरूरत नहीं है. डायरेक्टर एसएस राजमौली ने राज खोल दिया है. धर्मा प्रोडक्शन का एक वीडियो हाल ही में रिलीज हुआ. इस वीडियो में राजमौली से बाहुबली फिल्म से जुड़े कई सवाल पूछे गए. राजमौली ने सबका बारी बारी से जवाब दिया. और जब राजमौली से आखिरी सवाल पूछा गया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था. तो वो थोड़ा सा हंसे और जवाब दे दिया. हम नहीं बताएंगे. उन्होंने जवाब दिया है तो उनसे ही सुनिए. और हां, डोंट मिस द बिगनिंग. https://youtu.be/1_Srf5fN0Oc?t=705 बता दें कि बाहुबली-2 फिल्म अगले साल रिलीज होगी. और राजमौली के इस राज को खोलने के बाद लल्लन का रिएक्शन कुछ ऐसा रहा.. bahubali-2 APRIL FOOL...... :P  

WITH LOVE AND CREDIT S. S. RAJAMOULI  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement