The Lallantop

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ी ये महिला बनीं श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री बनने से पहले अमरसूर्या नेशनल पीपुल्स पावर पार्टी (NPP) की राजनीतिक गतिविधियों में शामिल रहीं. NPP एक सामाजिक गठबंधन है जिसकी स्थापना साल 2019 में हुई थी.

Advertisement
post-main-image
श्रीलंका की 16वीं प्रधानमंत्री बनीं हरिनी अमरसूर्या. (तस्वीर:PTI)

दुनिया को पहली महिला प्रधानमंत्री देने वाले श्रीलंका ने आज एक बार फिर से इतिहास दोहराया है. हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की अगली प्रधानमंत्री चुनी गई हैं. इसी के साथ ही अपने 76 साल के इतिहास में श्रीलंका ने देश को तीसरी महिला प्रधानमंत्री दी है. वे पिछले दो दशक में श्रीलंका की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी हैं.

Advertisement
दिल्ली से स्नातक, ऑस्ट्रेलिया से परास्नातक 

फरवरी 1970 में जन्मीं अमरसूर्या ने अपनी शिक्षा दीक्षा के लिए कई देशों का भ्रमण किया है. स्कूली शिक्षा कोलंबो के बिशप कॉलेज से पूरी करने के बाद वे स्नातक की पढ़ाई के लिए भारत आईं. यहां उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से समाजशास्त्र में बीए की पढ़ाई की. इसके बाद परास्नातक के लिए ऑस्ट्रेलिया चली गईं. वहां उन्होंने मैक्वेरी यूनिवर्सिटी से एप्लाइड एंथ्रोपोलॉजी और डेवलपमेंट स्टडीज में मास्टर डिग्री हासिल की. पीएचडी के लिए हरिनी अमरसूर्या ने स्कॉटलैंड की एडिनर्ग यूनिवर्सिटी को चुना. यहां से उन्होंने साल 2011 में सामाजिक मानव विज्ञान, अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य और विकास अध्ययन में अपनी पीएचडी पूरी की.

अमरसूर्या ने पिछले 10 सालों से श्रीलंका ओपन यूनिवर्सिटी में सामाजिक विज्ञान विभाग में सीनियर लेक्चरर के रूप में काम किया है. वे यूनिवर्सिटी के दिनों से ही लोकहित के मुद्दे उठाने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती आई हैं. उन्होंने श्रीलंका की GDP का 6% शिक्षा क्षेत्र में आंवटित कराने के लिए भी मुखर रूप से आवाज उठाई. इसके अलावा वे सामाजिक कल्याण, लैंगिक समानता और एड्स जागरूकता के मसलों को भी उठाया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के नए राष्ट्रपति होंगे दिसानायके, अडानी को लेकर दे चुके हैं बयान

अनुरा को राष्ट्रपति बनाने के लिए 21500 किमी की यात्रा की

प्रधानमंत्री बनने से पहले अमरसूर्या नेशनल पीपुल्स पावर पार्टी (NPP) की राजनीतिक गतिविधियों में शामिल रहीं. NPP एक सामाजिक गठबंधन है जिसकी स्थापना साल 2019 में हुई थी. श्रीलंका में साल 2020 में हुए आम चुनावों में इसी गठबंधन के बैनर तले वे पहली बार सांसद चुनी गई थीं. अनुरा कुमारा दिसानायके के राष्ट्रपति बनने में अमरसूर्या की भूमिका काफी अहम रही. बीबीसी तमिल की रिपोर्ट के अनुसार, अनुरा के राष्ट्रपति अभियान के लिए हरिनी अमरसूर्या ने 21500 किलोमीटर से अधिक यात्रा की थी.

श्रीलंका की राजनीति में बीते तीन दिन काफी अहम रहे हैं. वामपंथी विचारों वाले अनुरा कुमारा दिसानायके 21 सितंबर को श्रीलंका के राष्ट्रपति चुने गए. उन्होंने 24 सितंबर को हरिनी अमरसूर्या को पीएम पद की शपथ दिलाई. राष्ट्रपति ने इसके अलावा तीन अन्य सदस्यों की कैबिनेट नियुक्त किया है. अमरसूर्या ने दिनेश गुणवर्धने की जगह ली है. गुणवर्धने ने राष्ट्रपति चुनाव के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

वीडियो: Haryana Assembly Elections 2024: क्या हैं ट्रक चालकों के मुद्दे?

Advertisement