The Lallantop

डिंपल यादव ने वृंदावन में मिले प्रसाद की क्वालिटी पर उठाया सवाल, योगी सरकार ने जांच के लिए भेजा सैंपल

Vrindavan Temple Prasad: तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद के बाद अब SP सांसद Dimple Yadav ने वृंदावन में मिलने वाले प्रसाद की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है. वहीं Uttar Pradesh के खाद्य और औषधि विभाग ने मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में मिलने वाले प्रसाद के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं.

Advertisement
post-main-image
डिंपल यादव ने वृंदावन में मिलने वाले प्रसाद पर सवाल उठाए हैं. (एक्स ग्रैब)

तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम विवाद (Tirupati Prasad Controversy) के बाद अब मथुरा-वृंदावन में मिलने वाले प्रसाद पर भी सवाल उठ रहे हैं. सपा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने वृंदावन में मिलने वाले प्रसाद की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि वृंदावन में ऐसी बाते सुनने को मिल रही हैं कि सही क्वालिटी का खोया इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. डिंपल यादव ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि संबंधित विभाग को कुछ करना चाहिए. सरकार भाजपा की है. उन्हें इस पर काम करना चाहिए. साथ ही डिंपल यादव ने तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

डिंपल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 

देश के लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंची है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि जब वे मंदिर में दर्शन के लिए गए थे तो उन्हें प्रसाद के नाम पर गाय की चर्बी और मछली का तेल मिला लड्डू खाया. इससे हजारों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. लोगों को लग रहा है कि उनका शरीर शुद्ध नहीं बल्कि अपवित्र हो गया है.

Advertisement

डिंपल यादव ने आगे कहा कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में चर्बी मिलाया जाना दुखद है. और कहीं न कहीं ये संबंधित विभाग की विफलता भी है कि वो इसका पता नहीं लगा पाए. उन्होंने सभी मंदिरों के प्रसाद की जांच की मांग की है.

एक्शन में यूपी का खाद्य औषधि विभाग

इधर आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी मिलने की खबर के बाद से मथुरा में खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में आ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 48 घंटों में अलग-अलग जगहों पर बिक रहे प्रसादों के कुल 13 सैंपल लिए गए हैं. और उन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - मिलावट तो 'पाप' है….तिरुपति लड्डू विवाद पर पूर्व राष्ट्रपति का बड़ा बयान

खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिरा और गोवर्धन के दानघाटी मंदिर के बाहर स्थित दुकानों से ये नमूने लिए गए हैं. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इन दुकानों से सैंपल लेकर इन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है.  

वीडियो: पड़ताल: क्या जगन मोहन रेड्डी ने तिरुपति मंदिर में एक क्रिस्चियन को हेड बना दिया है?

Advertisement