The Lallantop

मुलायम के भतीजे का ब्याह, जमकर ठुमके घरवाले

अमर सिंह, लालू यादव, जयाप्रदा और जया बच्चन भी पहुंचे ब्याह में, सैफई में हो रही है शादी.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
'कब किसने जन्म लिया, कहां जन्म लिया, किसके घर जन्म लिया यह जरूरी नही है, बल्कि अपनी जिंदगी में किसने क्या किया यह जरूरी है और यही जन्म-जन्मान्तर याद रहता है.' शिवपाल सिंह की वेबसाइट पर लिखा है. इन्हीं शिवपाल के बेटे की शादी हो रही है. बेटे का नाम आदित्य यादव है.
ADITYA

आदित्य पीसीएफ के चेयरमैन हैं. इफ्को के डायरेक्टर हैं. शादी का कार्यक्रम सैफई में हो रहा है.
aditya-raj-lakshmi-1
आदित्य की शादी जिनसे हो रही है. उनका नाम राजलक्ष्मी है. उनके पापा संजय सिंह राजघराने से ताल्लुक रखते हैं. आज ब्याह के बाद 13 मार्च को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में ब्याह का रिसेप्शन होगा.
aditya-raj-lakshmi

उनकी शादी के मौके पर भाभी डिंपल यादव नाचते भी नजर आईं. उनका ये वीडियो फेसबुक पर खूब शेयर हो रहा है.
https://www.youtube.com/watch?v=sfVS_bgXSxE
dimple-yadav-4

जिन संजय सिंह की बेटी से इनका रिश्ता हुआ है वो संजय सिंह लखनऊ में रहते हैं.  वैसे आजमगढ़ के लालगंज तहसील के रहने वाले हैं.
dimple-yadav-6

कुछ लोग इसे तेजप्रताप यादव वाली शादी से उन्नीस बता रहे हैं. वजह भी है. तेज सांसद थे. तेजप्रताप की शादी में मोदी से से लेकर अमिताभ और अनिल अंबानी जैसे लोग आए थे.
देखिए मुलायम सिंह यादव के पोते तेजप्रताप यादव की शादी की तस्वीर 
Tej Pratap Singh Yadav's wedding ceremony
तेज प्रताप यादव की शादी की तस्वीर

मुलायम सिंह यादव के दूसरे बेटे प्रतीक यादव की शादी की तस्वीर
प्रतीक यादव के रिसेप्शन पर अमिताभ Source- panasianbiz
प्रतीक यादव के रिसेप्शन पर अमिताभ Source- panasianbiz

Source- Facebook
Source- Facebook

आदित्य की शादी में मुलायम के समधी लालू प्रसाद यादव, जया बच्चन, अमर सिंह और जयाप्रदा वीआईपी पहुंचे हैं. अमर यादव भी पहुंचे हैं इसे दो बार पढ़ें.
dimple-yadav-7
  dimple-yadav-1

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement