
आदित्य पीसीएफ के चेयरमैन हैं. इफ्को के डायरेक्टर हैं. शादी का कार्यक्रम सैफई में हो रहा है.

आदित्य की शादी जिनसे हो रही है. उनका नाम राजलक्ष्मी है. उनके पापा संजय सिंह राजघराने से ताल्लुक रखते हैं. आज ब्याह के बाद 13 मार्च को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में ब्याह का रिसेप्शन होगा.

उनकी शादी के मौके पर भाभी डिंपल यादव नाचते भी नजर आईं. उनका ये वीडियो फेसबुक पर खूब शेयर हो रहा है.
https://www.youtube.com/watch?v=sfVS_bgXSxE

जिन संजय सिंह की बेटी से इनका रिश्ता हुआ है वो संजय सिंह लखनऊ में रहते हैं. वैसे आजमगढ़ के लालगंज तहसील के रहने वाले हैं.

कुछ लोग इसे तेजप्रताप यादव वाली शादी से उन्नीस बता रहे हैं. वजह भी है. तेज सांसद थे. तेजप्रताप की शादी में मोदी से से लेकर अमिताभ और अनिल अंबानी जैसे लोग आए थे.
देखिए मुलायम सिंह यादव के पोते तेजप्रताप यादव की शादी की तस्वीर

तेज प्रताप यादव की शादी की तस्वीर
मुलायम सिंह यादव के दूसरे बेटे प्रतीक यादव की शादी की तस्वीर

प्रतीक यादव के रिसेप्शन पर अमिताभ Source- panasianbiz

Source- Facebook
आदित्य की शादी में मुलायम के समधी लालू प्रसाद यादव, जया बच्चन, अमर सिंह और जयाप्रदा वीआईपी पहुंचे हैं. अमर यादव भी पहुंचे हैं इसे दो बार पढ़ें.

