The Lallantop

अपने नए वीडियो पर बुरा फंसे यूट्यूबर सौरव जोशी, हो रहा बवाल!

वीडियो देख लोग भड़क गए!

post-main-image
नए वीडियो पर ट्रोल हो रहे सौरव जोशी!

सौरव जोशी. अगर आप थोड़ा बहुत भी यूट्यूब चलाते हैं तो Sourav Joshi के नाम से भली-भांति वाकिफ होंगे. सौरव जोशी एक यूट्यूबर और कॉन्टेंट क्रिएटर हैं. सौरव दिन में एक वीडियो बनाते हैं और उस पर मिलियन से अधिक व्यूज आते हैं. आए दिन सौरव का कोई ना कोई वीडियो यूट्यूब का टॉप ट्रेंड होता है. अब उनके एक वीडियो पर काफी बवाल (Sourav Joshi Is In Controversy Over His New Vlog) हो रहा है. इस वीडियो में सौरव की एक बात पर लोग भड़क गए हैं.

हाल ही में सौरव जोशी ने देवभूमि उत्तराखंड से एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर जागरूकता, साइबर क्राइम के मुद्दे पर एक वीडियो बनाया. ये वीडियो सौरव के वीलॉग चैनल पर 8 दिसंबर को 'इम्पॉर्टेंट मीटिंग विद पुलिस' (Important Meeting With Police) टाइटल से अपलोड किया गया था. इस वीडियो में सौरव कुमायूं रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) नीलेश भरणे से मिलने गए थे. उनके साथ कई उत्तराखंड पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी बैठे थे. सब लोग मिलकर महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बात कर रहे थे. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

इसी वीडियो में सौरव ने एक बात कह दी जिस पर लोग भड़क गए. अपने वीडियो में सौरव कहते हैं, 

'मेरे वीडियो की वजह से लोग उत्तराखंड को जानते हैं. मेरी वजह से लोग हल्द्वानी को जानते हैं. पहले कोई हल्द्वानी को नहीं जानता था लेकिन अब हल्द्वानी को हर कोई जान रहा है. आज ट्रेंड में हल्द्वानी रह रहा है, उत्तराखंड रह रहा है तो ये काफी प्राउड की बात है.' 

अब इस बयान पर भयंकर बवाल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि इतना घमंड किस काम का है. लोगों ने कहा कि उत्तराखंड और हल्द्वानी सौरव जोशी के जन्म से पहले का है. ऐसे कोई कैसे कुछ कह सकता है. इस बात पर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. लोगों ने इसे अपने आत्मसम्मान से जोड़ लिया. एक यूजर ने लिखा, 'कम समय और शॉर्टकट में ज्यादा सफलता और अथाह दौलत आना इंसान में अहंकार भर देता है. यही यूट्यूबर सौरव जोशी के साथ भी हुआ है.' देखें...

एक ने लिखा कि रावण में अहंकार और घमंड जरूर था लेकिन उसने कभी ये नहीं कहा कि श्रीलंका को लोग मेरी वजह से जानते हैं.'

देखिए लोगों के कॉमेंट…

वहीं कुछ एक लोगों ने सौरव का सपोर्ट भी किया है. कह रहे हैं कि सौरव के करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं और इस वजह से दूसरे राज्यों के लोग भी उत्तराखंड की संस्कृति को जान रहे हैं. 

लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

बेगानी शादी में घुसकर खाना खाया, लड़के ने हकीकत बता दी