The Lallantop

मंच पर थे सीएम मोहन यादव और मंत्री, मेयर के बेटे ने BJP सरकार की नाकामियां गिनवा दीं

Indore Mayor Son Speech: मेयर के बेटे ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने ही केंद्र सरकार की आलोचना की. वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं. इस दौरान BJP नेता एक-दूसरे की तरफ देखते रहे और मुस्कुराते रहे. पर ये सब हुआ क्यों? वीडियो देखिये समझ जाएंगे.

Advertisement
post-main-image
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में इंदौर नगर निगम के मेयर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र भाषण दे रहे हैं. अपने भाषण में उन्होंने केंद्र सरकार की खूब आलोचना की. दिलचस्प बात ये थी कि इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, स्थानीय बीजेपी विधायक और मेयर पुष्यमित्र मौजूद थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

संघमित्र ने जब केंद्र सरकार की आलोचना शुरू की, तो मंच पर उपस्थित BJP नेता एक-दूसरे की ओर देखने लगे. इस दौरान सीएम मोहन यादव मुस्कुराते हुए दिखे. संघमित्र के भाषण पर खूब तालियां बजीं. उसके बाद मुख्यमंत्री ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी. 

ये वीडियो देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में हुए स्व. निर्भय सिंह पटेल स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता का था. संघमित्र को इसमें विपक्ष की भूमिका दी गई थी. वो इस प्रतियोगिता के विजेता बने. जब उनको पुरस्कार दिया जा रहा था, तब उनसे भाषण देने को कहा गया. इसके बाद उन्होंने कहना शुरू किया,

Advertisement

ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट का आलम ये है कि हर साल 50 लाख से ज्यादा लोग टिकट लेकर भी यात्रा नहीं कर पाते. वादा था कि 2022 तक अहमदाबाद से मुंबई तक बुलेट ट्रेन दौड़ेगी, लेकिन 2025 आ गया और बुलेट ट्रेन सरकार के पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन से बाहर नहीं आ पा रही है. जमीन अधिग्रहण में करोड़ों रुपए खर्च हुए, घोटाले हुए, लेकिन बुलेट ट्रेन हकीकत में नहीं आई.

सरकार दावा करती है कि कवच तकनीक से रेल हादसे रुकेंगे, लेकिन पिछले 10 साल में 20 हजार लोग रेल हादसों में मारे गए. जब रेल पटरी से उतरती है, तो सिर्फ डिब्बे नहीं टूटते, एक मां की गोद सूनी होती है, बच्चे का भविष्य अंधेरे में डूबता है और बूढ़े पिता की आखिरी उम्मीद छिन जाती है. 

'रेलवे में दलाल का साथ'

केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए संघमित्र ने आगे कहा,

स्टेशन रिडेवलपमेंट की बात होती है. सरकार ने कहा था कि 400 स्टेशन, एयरपोर्ट जैसे बनेंगे. लेकिन सिर्फ 20 बने. वहां भी शिकायतें हैं कि चमकते बोर्ड तो हैं, लेकिन पीने का पानी महंगा है और भीड़ वही है. 

CAG की 2022 की रिपोर्ट बताती है कि स्टेशन निर्माण के लिए स्वीकृत 1.25 लाख करोड़ रुपये में से 80 प्रतिशत परियोजनाएं अधूरी हैं. सुरक्षा के लिए 78 प्रतिशत बजट डायवर्ट कर दिया गया. 

इकोनॉमिक टाइम्स की 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, 300 करोड़ रुपए की कैटरिंग एक ही कंपनी को दे दी गई. सरकार कहती है 'सबका साथ, सबका विकास,' लेकिन रेलवे में हो रहा है दलाल का साथ, निजीकरण का विकास और जनता का विनाश.

Advertisement

वीडियो देखें-

सीएम मोहन यादव की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी संघमित्र के भाषण की तारीफ की. उन्होंने कहा,

अपने भतीजे (संघमित्र) के लिए भी जोरदार तालियां बजाऊंगा. जितनी मैं उसको बोलूंगा… कुछ बात बाकी है… लेकिन उसने जो बेबाकी से अपनी बात रखी, पक्ष हो या विपक्ष उसकी जो जवाबदारी थी, वही तो बोलेगा. उसको विपक्ष का विषय दिया, तो उसने बोला. उसमें कोई मनाही नहीं है लेकिन मैं उसके कुछ विषय में जरूर सुधार करूंगा…

वीडियो देखें-

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने संघमित्र का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘संघमित्र भार्गव प्रभावशाली वक्ता हैं. बधाई.'

वीडियो: मध्य प्रदेश के पन्ना में रेप की भयावह घटना, बलात्कार पीड़िता को आरोपी के घर भेज दिया गया.

Advertisement