The Lallantop

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट, काफिले के सामने अचानक आया ट्रक, फिर...

Sourav Ganguly एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बर्दवान जा रहे थे. इस दौरान उनका काफिला भी उनके साथ चल रहा था. तभी दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर अचानक एक ट्रक उनके काफिले के सामने आ गया और ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी.

Advertisement
post-main-image
सौरभ एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बर्दवान जा रहे थे (फोटो: आजतक)

गुरुवार, 20 फरवरी को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई (Sourav Ganguly Accident). गनीमत है कि इस हादसे में वो बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि वे एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बर्दवान जा रहे थे. इस दौरान उनका काफिला भी उनके साथ चल रहा था. तभी दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर अचानक एक ट्रक उनके काफिले के सामने आ गया और ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी. इस हादसे में काफिले की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है.

Advertisement
आपस में टकराई गाड़ियां

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा ‘दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे’ पर दंतनपुर इलाके के पास  हुआ. बताया जा रहा है कि काफिले के सामने अचानक ट्रक आ जाने की वजह से ड्राइवर को ब्रेक लगाने पड़े. जिससे काफिले में शामिल पीछे की गाड़ियां आगे की गाड़ियों से टकरा गईं. इन गाड़ियों में सौरव गांगुली की कार भी शामिल थी. हादसे के बाद सौरव को करीब 10 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. इसके बाद उनका काफिला कार्यक्रम के लिए रवाना हुआ. बताया जा रहा है कि सौरव, बर्दवान विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जा रहे थे.

बता दें कि सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जान बचाने वाला खुद लड़ रहा है ज़िंदगी और मौत की जंग, वजह जान लीजिए

पहले भी खिलाड़ियों का हुआ एक्सीडेंट

इससे पहले फरवरी की शुरूआत में, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ की कार को एक ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी थी. इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई थी, लेकिन द्रविड़ की कार में डेंट हो गया था. इस हादसे के बाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें ऑटो ड्राइवर और राहुल द्रविड़ के बीच बहस होते दिख रही है.

इसके अलावा 2022 में ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था और उनकी कार में आग लग गई थी. इस हादसे में ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गए थे. लेकिन उन्होंने मौत को मात दे दी थी. 

Advertisement

वीडियो: सौरभ गांगुली के जन्मदिन पर जॉय भट्टाचार्य ने उस राज से पर्दा उठाया जिसकी जानकारी कम लोगों को थी!

Advertisement