The Lallantop

Pizza Hut वाले पिज्जा में सांप डालकर खिला रहे, खाना हो तो पता जान लें

पिज्जा हट ने अपने एक आइटम में सांप घुसा दिया है. एक पारंपरिक डिश और पिज्जा की घालामीली की गई है. इससे तैयार हुआ Snake Pizza.

Advertisement
post-main-image
हांगकांग के लोगों को लुभाने के लिए पिज्जा हट लेकर आया नया 'सांप के मांस' वाला पिज्जा. (फोटो क्रेडिट - Unsplash.com)

Pizza Hut का नाम तो सुना ही होगा. सुना क्या इनका पिज्जा ठूसा भी होगा. वेज और नॉनवेज की सारी वैरायटी ट्राई की होंगी. मोमो पिज्जा जैसे एक्सपेरिमेंट भी किए होंगे. इसी पिज्जा हट ने एक नई पिज्जा वैरायटी लॉन्च की है. हिम्मत हो तो ट्राई करके दिखाओ.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हिम्मत, क्या मतलब?

मतलब ये कि पिज्जा हट ने अपने एक आइटम में सांप घुसा दिया है. अमेरिकी कंपनी ने हांग कांग में सांप के मांस वाला पिज्जा (Snake Pizza in Hong Kong) बनाना शुरू किया है. यहां पिज्जा हट ने हांग कांग के एक 100 साल से भी ज्यादा पुराने रेस्टॉरेंट 'सेर वोंग फन' से साझेदारी की है. उसी के तहत एक पारंपरिक डिश और पिज्जा की घालामीली की गई है. इससे तैयार हुआ Snake Pizza.  

Advertisement

CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेर वोंग फन सेंट्रल हांगकांग में 1895 में बना एक रेस्टॉरेंट है जो पारंपरिक तौर पर सांप के मांस की डिशेज बनाता है. पिज्जा हट ने इस रेस्टॉरेंट के साथ मिलकर अपने नए पिज्जा की रेसिपी बनाई है.

इस नए पिज्जा को काले मशरूम और चीनी ड्राइड हैम के साथ सांप का मांस मिलाकर बनाया जाता है. इन्हीं चीजों से पारंपरिक रूप से सांप का स्ट्यू बनाया जाता है. हांग कांग और चीन में लोग इसे बेहद पसंद करते हैं. खासतौर पर सर्दियों के दौरान सांप के स्ट्यू की मांग बहुत बढ़ जाती है.

स्थानीय लोगों को लुभाने की तरकीब

स्ट्यू खाने की एक डिश है. इसमें मांस और सब्जियों जैसी ठोस चीजों को लिक्विड में पकाया जाता है. इससे रसे वाली एक डिश तैयार होती है, जिसे स्ट्यू कहते हैं. पिज्जा हट ने अपनी नई डिश लॉन्च करते हुए बताया कि चीज और चिकन के साथ सांप का मांस और ज्यादा स्वादिष्ट होगा. उन्होंने ये भी कहा कि सांप का पौष्टिक मांस शरीर में ब्लड फ्लो को बढ़ावा देता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- टूरिस्ट ने चुराया पिज्जा हट का डिलिवरी वैन

सीएनएन के मुताबिक पिज्जा हट ने अपने बयान में आगे कहा कि पिज्जा के साथ पारंपरिक स्वाद मिलने से लोगों को ये और ज्यादा पसंद आएगा. रिपोर्ट में बताया गया कि स्थानीय कैंटोनीज बोली में सांप के मांस से बनी डिशेज को लेकर एक कहावत भी है. इसमें कहा गया है कि सांप का मांस खाने का सबसे अच्छा समय तब है, जब सर्दियों के मौसम की हवा चलने लगे, क्योंकि इस समय सांप अच्छे-खासे मोटे होते हैं. इसी के चलते पिज्जा हट ने लोगों को लुभाने के लिए सांप के स्ट्यू से मिलता-जुलता पिज्जा बनाया है.

स्थानीय लोगों का ये भी मानना है कि सांप के मांस में 'औषधीय गुण' होते हैं. इससे उनकी त्वचा अच्छी होती है. साथ ही इंसानों के शरीर को गर्माहट मिलती है. अमेरिकी फूड चैन ब्रांड्स स्थानीय लोगों को लुभाने के लिए पहले भी ऐसे एक्सपेरिमेंट्स करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मार्केट में आया नया पिज्जा

वीडियो: हॉन्ग कॉन्ग के ओपनर निज़ाकत खान की ख्वाहिश पाकिस्तान के लिए खेलने की थी

Advertisement