The Lallantop

फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर ये मां दुर्गा को बताते हैं सेक्स वर्कर: स्मृति ईरानी

पढ़िए, देखिए स्मृति की पूरी स्पीच. मोदी जी ने ट्वीट कर कहा- सत्यमेव जयते!

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने बुधवार को लोकसभा में विरोधियों की लंका लगा दी. जेएनयू और रोहित वेमुला केस में ऐसे जवाब दिए कि सबकी लौका लग गई. जेएनयू विवाद पर स्मृति ईरानी ने कहा, 'जेएनयू के सुरक्षा विभाग ने भी माना कि कैंपस में देश विरोधी नारे लगाए गए. उमर खालिद ने जेएनयू में प्रोग्राम चलाया. बुकिंग भी उमर खालिद ने ही की. यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ने आरोपी छात्रों पर कार्रवाई की सिफारिश की. JNU में उस रोज अफजल की फांसी पर सवाल उठाए गए.' महिषासुर शहीदी दिवस पर स्मृति के सवाल.. जेएनयू में महिषासुर शहीदी दिवस मनाया जाता है. जिस पर स्मृति ईरानी ने सवाल खड़े करते हुए कहा,'2 अक्टूबर 2014 को JNU में ये पोस्टर लगाए गए. एससी, एसटी और माइनॉरिटी स्टूडेंट का ये स्टेटमेंट था. जेएनयू में लगे पेम्फलेट को पढ़ने से पहले स्मृति ने कहा, भगवान मुझे ये पढ़ने के लिए माफ करे. स्मृति ने पोस्टर में लिखे टेक्सट को कोट किया, 'Durga pooja is the most controversial and racial festival, where a fair skinned beautiful goddess durga is depicted brutally killing a native called mahishasur. Mahishasur a brave self respecting leader tricked into marrying by Aryans. They hired a sex worker called Durga who enticed Mahishasur into marriage and killed him after 9 nights of honeymooning during sleep. Freedom of speech, ladies and gentlemen! ' यानी, 'दुर्गा पूजा एक विवादित फेस्टिवल है. जिसमें एक खूबसूरत गोरी स्किन वाली देवी ने महिषासुर को मार दिया था. महिषासुर एक बहादुर और रिस्पेक्टिंग लीडर था. जो आर्यंस की साजिश का शिकार हो गया था. उन्होंने महिषासुर को फंसाने के लिए सेक्स वर्कर दुर्गा का इस्तेमाल किया. दुर्गा ने महिषासुर के साथ 9 दिन तक हनीमून मनाया. और उसके बाद दुर्गा ने महिषासुर का कत्ल कर दिया.' स्मृति ने कहा, 'आप इसे फ्रीडम ऑफ स्पीच कहते हैं?' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए स्मृति ने कहा, 'सत्ता तो इंदिरा गांधी ने भी खोई थी. लेकिन उनके बेटे ने कभी भारत की बर्बादी करने वालों का साथ नहीं दिया था. मेरी अपील है कि स्टूडेंट्स को गलत रास्तों पर भटकने मत दीजिए.' 1 https://twitter.com/PTI_News/status/702493436666982400?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/ANI_news/status/702493836849721344 इससे पहले लोकसभा में रोहित वेमुला को लेकर स्मृति भावुक हो गईं. बोलीं- मुझे सूली पर चढ़ाने की कोशिश की जा रही है. अमेठी में चुनाव लड़ने की सजा दी जा रही है. 600 छात्रों की मौत पर राहुल गांधी तेलंगाना नहीं गए. रोहित वेमुला के सुसाइड पर राजनीति हो रही है. स्मृति ईरानी ने कहा, 'एक मां पर खून का इल्जाम लगाया गया. रोहित की बॉडी के पास डॉक्टर को नहीं जाने दिया. रोहित की बॉडी को राजनीति टूल की तरह इस्तेमाल किया गया. तब जबकि रोहित ने अपने सुसाइड लेटर में खुद लिखा कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. अपने कर्तव्‍यों के लिए मैं माफी नहीं मांगूंगी. मैंने ओवैसी, शशि थरूर, हनुमंत राव की चिट्ठियों का जवाब दिया. रो‍हित मामले पर मैंने तेलंगाना सीएम को फो‍न किया, पर आज तक उनसे बात नहीं हुई.' https://twitter.com/ANI_news/status/702487295245447168 https://twitter.com/ANI_news/status/702490472657211393   देखिए और सुनिए स्मृति ईरानी की पूरी स्पीच: साभार PM मोदी का ट्वीट https://www.youtube.com/watch?v=3PlGs8NCMWE  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement