उत्तराखंड के ऋषिकेश में सिख व्यक्ति के साथ ‘नेम कॉलिंग’ का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग बगल से गुजर रहे सिख समुदाय के एक शख़्स को ‘लस्सी’ कहते सुनाए दे रहे हैं. इस पर सिख शख़्स उन्हें 'तेरा बाप' कह देता है. इसके बाद वो लोग और सिख समुदाय का शख़्स दोनों हंसने लगते हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
ऋषिकेश में घूम रहे सिख को 'लस्सी' कह कर चिढ़ाया, वायरल वीडियो देखकर अच्छा नहीं लगेगा
जिस शख्स के लिए ऐसा कहा गया उनका नाम हरजिंदर सिंह कुकरेजा है. उन्होंने X पर वाकये का वीडियो शेयर किया है.

जिस शख्स के लिए ऐसा कहा गया उनका नाम हरजिंदर सिंह कुकरेजा है. उन्होंने 26 मार्च को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. साथ में लिखा,
"ऋषिकेश में राम झूला को पार करते हुए, मुझ पर एक कमेंट किया गया. सामने गुजर रहे व्यक्ति ने मुझ पर 'लस्सी' कमेंट किया, लेकिन उसने तुरंत ही 'तेरा बाप' के रूप में मुझसे जवाब पा लिया. इस बीच उसके साथ मौजूद उनके और दोस्त हंसने लगे. ये दर्ज घटना एक रिमाइंडर है कि नफरत और नेम कॉलिंग ख़त्म होनी चाहिए. आइए एकता के लिए अपनी आवाज़ बुलंद करें, विभाजन के लिए नहीं."
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया से कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं. ज्यादातर लोगों को हरजिंदर के साथ पेश आया ये वाकया नागवार गुजरा. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "नफरत और नेम कॉलिंग का सामना करना निराशाजनक है. ये देखकर खुशी होती है कि आपने हंस कर और शालीनता के साथ स्थिति को कैसे बदल दिया. आइए सभी के लिए एकता और सम्मान का समर्थन करना जारी रखें, विविधता को अपनाएं और एक साथ आने की ताकत का जश्न मनाएं."
वहीं एक दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “किसी बहस में, जब तक कोई 'लस्सी' नहीं लाता तब तक ये ठीक है. हमें नेम कॉलिंग को अतीत में छोड़ देना चाहिए. आइए एकजुट हों और प्यार फैलाएं.”
ये भी पढ़ें - सिख पुलिस अफसर को 'खालिस्तानी' बोला, BJP नेताओं के खिलाफ किस धारा में FIR हुई?
इसके कुछ घंटों बाद हरजिंदर ने एक और पोस्ट लिखकर उन्हें मिले समर्थन के लिए लोगों को शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा, “मेरा सभी से ईमानदारी से अनुरोध है कि वो एक-दूसरे की आस्थाओं और पृष्ठभूमियों पर हमला करने या उनका अपमान करने से बचें. मेरे साथी सिखों के लिए, यह याद रखना आवश्यक है कि सिख धर्म के सच्चे पालन में सभी धर्मों का सम्मान करना शामिल है. आइए हम अपने गुरुओं द्वारा सिखाए गए प्रेम और एकता के संदेश को अपनाएं और उसका प्रचार करें.”
नेम कॉलिंग क्या है?जब किसी शख्स को अपमानित करने के लिए उसकी पहचान, संप्रदाय, समाज, धर्म, संस्कृति आदि से जुड़े शब्दों या लेबल्स का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो ऐसी भाषा को ‘नेम कॉलिंग’ कहा जाता है. जैसे इस मामले में हुआ. पगड़ी, दाढ़ी, लस्सी ये ऐसे लेबल हैं जो पंजाब और सिख समाज से जोड़े जाते हैं. वीडियो बनाने वाले ने लक्ष्मण झूला पर एक सिख को देखा और लस्सी को इस तरह बोला कि उससे किसी भी सिख व्यक्ति को बुरा लग सकता है.
वीडियो: वीडियोः जानिए कौन है मुस्लिम लड़के को भीड़ के हाथों मरने से बचाने वाला ये जाबड़ सिख पुलिसवाला