The Lallantop

मूसेवाला की मुंहबोली बहन अफसाना खान खोलेंगी मर्डर केस के राज, NIA ने 5 घंटे पूछताछ की

अफसाना खान कई गानों में मूसेवाला के साथ दिख चुकी हैं.

Advertisement
post-main-image
मूसेवाला को राखी बांधती अफसाना खान (Credit- Instagram\Moosewala)

मूसेवाला केस मर्डर केस (Sidhu Moosewala Murder Case) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 25 अक्टूबर को सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) से पूछताछ की. मूसेवाला केस के आरोपियों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के लोगों से पूछताछ में अफसाना का नाम आया था. NIA को शक है कि अफसाना खान का बंबीहा गैंग (Bambiha Gang) से कनेक्शन हो सकता है.

Advertisement

इसी के आधार पर NIA ने अफसाना से 5 घंटे पूछताछ की. NIA को उम्मीद है कि अफसाना से पूछताछ में मूसेवाला केस से जुड़े कई राज खुल सकते हैं. सिंगर अफसान को मूसेवाला अपनी बहन मानते थे और उनसे राखी भी बंधवाते थे.

कौन हैं Afsana Khan?

अफसाना खान की शादी में सिद्धू मूसेवाला शामिल हुए थे. वो अक्सर अफसाना के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते थे. वहीं मूसेवाला की हत्या के बाद भी अफसाना ने कई बार उनके साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Advertisement

अफसाना खान पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. वो कई गानों में मूसेवाला के साथ दिख चुकी हैं. 2020 में अफसाना ने फेमस सिंगर हार्डी संधू के साथ 'तितलियां' टाइटल से एक गाना रिलीज किया था. ये गाना जबरदस्त हिट हुआ था.

अफसाना रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 15 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. मूसेवाला के आखिरी गाने 'जांदी वार' में अफसाना भी सिंगर हैं. ये गाना सिंतबर, 2022 में रिलीज होना था, लेकिन कोर्ट के निर्देश के बाद इसे रिलीज नहीं किया गया.

Advertisement

अब अफसाना NIA के रडार पर हैं. असल में इसका एक कारण है कि बंबीहा गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की लड़ाई. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मूसेवाला की हत्या का आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर है. आरोपियों से NIA की पूछताछ में ये बात सामने आई कि बिश्नोई गैंग को मूसेवाला पर शक था कि वे बंबीहा गैंग से जुड़े हैं. वहीं आरोपियों ने अफसाना का भी नाम लिया कि वे भी बंबीहा गैंग के कनेक्शन में हो सकती हैं.

अब NIA अफसाना से इसी को लेकर पूछताछ कर रही है कि आखिर मूसेवाला और वो बंबीहा गैंग के कनेक्शन में कैसे आए. अफसाना क़ॉन्सर्ट्स के लिए विदेश जाती रहती हैं, ऐसे में शक है कि वे आर्मेनिया में बैठे बंबीहा गैंग के मेम्बर लकी गौरव पटियाल और सुखप्रीत सिंह बुद्ध के सम्पर्क में हो सकती हैं.  

Afsana Khan पूछताछ से बच रही थीं?

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद मानसा पुलिस ने भी अफसाना खान को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस दिया था. लेकिन अफसाना ने तब कहीं बाहर होने का हवाला दिया. तब मूसेवाला के परिवार ने आरोप लगाया कि उनके कुछ गानों को लीक किया गया है. मूसेवाला के परिवार ने अफसाना और कुछ म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों पर शक जताया था.

Moosewala Murder Case

पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने स्वीकार किया था कि मूसेवाला की हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड वही था. पहले इस केस की जांच पंजाब पुलिस कर रही थी. अब NIA इसकी जांच कर रही है.

Video: सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी गोल्डी बराड़ यहां रहता है!

Advertisement