The Lallantop

सिद्धू मूसेवाला ने इस गाने में भिंडरावाले का गुणगान कर बवाल मचा दिया था

सिद्धू मूसेवाला का ये गाना साल 2020 में आया था. टाइटल था- ‘पंजाब: माय मदरलैंड’

post-main-image
सिद्धू मूसेवाला (तस्वीर आजतक)

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की रविवार 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा हटाई थी. हत्या के बाद तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इन चर्चाओं में खालिस्तान का भी जिक्र किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि मूसेवाला खालिस्तान के समर्थक थे.

खालिस्तान को समर्थन

साल 2020 की बात है. सिद्धू मूसेवाला का नाम खालिस्तानी समर्थक के रूप में लिया जा रहा था. इसकी वजह उनका एक गाना रहा. ये गाना था, ‘पंजाब: माय मदरलैंड’. इसमें उन्होंने खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का समर्थन किया था. इसके अलावा गाने में खालिस्तान समर्थक भरपूर सिंह बलबीर के भाषण के कुछ दृश्य भी शामिल किए गए थे. उन्होंने ये भाषण 1980 में दिया था. इसके अलावा मूसेवाला ने किसान आंदोलन का भी समर्थन किया था. इसके चलते भी वो विवादों में घिरे थे.

बहरहाल, इस बीच मूसेवाला के पिता ने अपने बेटे की हत्या के मामले में पंजाब सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने इस हत्या की जांच सीबीआई और एनआईए से कराने की मांग की है ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा हो और मूसेवाला को इंसाफ मिले.

कौन था भिंडरावाले?

भारतीय पंजाब में सिखों के धार्मिक समूह दमदमी टकसाल का प्रमुख लीडर था. उसने आनंदपुर साहिब प्रस्ताव का समर्थन किया. दरअसल, 1973 और 1978 में अकाली दल ने आनंदपुर साहिब में एक प्रस्ताव पारित किया था. इसमें एक अलग सिख राज्य की स्थापना समेत पंजाब के लिए कई विशेष मांगें उठाई गई थीं. साल 1984 में पंजाब में अलग सिख राज्य की मांग उग्र हो चुकी थी. ऐसे में पंजाब हिंसा की आग में जल रहा था. सरकार और अलगाववादी आमने सामने थे. इसी के चलते 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार को मंजूरी दी थी. उस वक्त जनरैल सिंह भिंडरावाले अपने हथियारबंद साथियों के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पनाह लिए हुए था. उसे काबू करने के लिए सेना ने वहां 3 से 6 जून 1984 तक ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया. इस ऑपरेशन में अकाल तख्त तबाह हो गया था. स्वर्ण मंदिर से भिंडरावाले और उसके साथियों की मौत हुई. ऑपरेशन ब्लूस्टार में 83 सेनाकर्मी और 492 नागरिक मारे गए थे.

वीडियोः पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या, हाल ही में सुरक्षा वापिस ली गई थी