The Lallantop

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में 3 अरेस्ट, जानिए मूसेवाला के हत्यारों को क्या मदद पहुंचाई थी?

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में पुलिस ने लगाए इन 3 लोगों पर बड़े आरोप

Advertisement
post-main-image
बाएं से - मनप्रीत उर्फ़ मन्नू, मनप्रीत उर्फ़ सुखपाल और शरद. इन तीनों से पंजाब पुलिस को बड़ी लीड मिल सकती है | फोटो: तनसीम हैदर/आजतक

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (sidhu moose wala) की हत्या (murder) के मामले में पंजाब पुलिस (punjab police) ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस ने बठिंडा जेल से मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू, फिरोजपुर जेल से शरद और देहरादून की जेल से गैंगस्टर मनप्रीत उर्फ सुखपाल को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि ये तीनों ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. साथ ही मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू और शरद गैंग के प्रमुख शार्प शूटरों में भी शामिल हैं. इन तीनों की लंबी क्रिमिनल हिस्ट्री है, पुलिस के मुताबिक इनके खिलाफ सरेआम मर्डर, लूट और पैसा उगाही के कई मामले दर्ज हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
इन तीनों का सिद्धू मूसेवाला की हत्या में क्या रोल है?

आजतक से जुड़े तनसीम हैदर की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश जिन लोगों ने रची थी, उनमें ये तीन भी शामिल थे. तीनों ही वर्चुअल नंबरों के जरिए कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के लगातार संपर्क में बने हुए थे. बताते हैं कि शुरुआती जांच में पुलिस को ये भी पता चला है कि मन्नू, शरद और सुखपाल ने ही जेल में बैठे-बैठे अपने गुर्गों के जरिए सिद्धू मूसेवाला के हमलावरों को बोलेरो और कोरोला गाड़ी मुहैया करवाई थी.

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (फाइल फोटो: इंडिया टुडे) 

आजतक के मुताबिक पंजाब पुलिस को जो सबूत हाथ लगे हैं, उनके तहत ये तीनों सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की गुत्थी सुलझाने में अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. फिलहाल ये पंजाब पुलिस की हिरासत में हैं और इनसे अगले 5 दिन तक पूछताछ की जाएगी.

Advertisement
मूसेवाला मर्डर की जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जज की देखरेख में 

सिद्धू मूसेवाला की हत्या रविवार 29 मई, 2022 को हुई थी. ये हत्या पंजाब के मानसा जिले में हुई थी. मूसेवाला अपनी थार कार पर सवार थे. तभी हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. बताया जा रहा है कि 24 गोलियां मूसेवाला के शरीर के आर-पार निकल गई थीं. जबकि एक बुलेट मूसेवाला के सिर की हड्डी में फंसी हुई मिली.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली है. गोल्डी ने कथित तौर पर एक फेसबुक पोस्ट लिखकर हत्या की जिम्मेदारी ली है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच राज्य सरकार द्वारा गठित एक न्यायिक आयोग कर रहा है. यह आयोग पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के मौजूदा जज की देखरेख में मामले की जांच कर रहा है.

वीडियो देखें - सिद्धू मूसेवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या खुलासे हुए?

Advertisement

Advertisement