The Lallantop

सिद्धू मूसेवाला के पिता का आरोप- 'पंजाब पुलिस मांग रही है बच्चे के लीगल डॉक्यूमेंट', CM भगवंत मान से लगाई गुहार

Sidhu Moose wala के पिता Balkaur Singh ने अपने Instagram Account पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "थोड़ा तरस खाओ. कम से कम ट्रीटमेंट तो पूरा होने दो."

Advertisement
post-main-image
बलकौर सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर भगवंत सरकार पर कई आरोप लगाए. (Photo Credit - Instagram/sardarbalkaursidhu)

पिछले दिनों सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया था. रविवार, 17 मार्च को बठिंडा के एक प्राइवेट अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी थी. अब बलकौर ने पंजाब (Punjab) की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि भगवंत सरकार उनके परिवार को परेशान कर रही है. बच्चे को लीगल साबित करने के लिए उनसे तरह-तरह के सवाल किए जा रहे हैं. अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

“वाहेगुरु की कृपा और आपकी प्राथर्नाओं से हमारा शुभदीप (सिद्धू मूसेवाला) वापस आया है. लेकिन मैं आज सुबह से बहुत परेशान हूं. सोचा आपको भी इस बारे में पता होना चाहिए. प्रशासन मुझे परेशान कर रहा है. अपने बच्चे के डॉक्यूमेंट लाने को कह रहा है.”

Advertisement

साथ ही उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान से उन पर तरस खाने की अपील की. उन्होंने कहा,

"मैं सरकार से, ख़ासकर CM साहब से विनती करना चाहता हूं कि आप थोड़ा तरस खाओ. कम से कम ट्रीटमेंट तो पूरा होने दो. मैं यहीं रहता हूं. यहीं रहूंगा. आप जहां बुलाओगे मैं वहां पहुंच जाऊंगा. कृपा करके ट्रीटमेंट पूरा होने दीजिए."

इस दौरान उन्होंने भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ग़लत होने पर उन पर FIR दर्ज कराए और जांच कराए. उन्होंने कहा,

Advertisement

"मैंने हर जगह क़ानून का पालन किया है. अगर आपको फिर भी यकीन नहीं, तो आप FIR दर्ज कराएं. मुझे जेल भेज दें और जांच करें. मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं सारे लीगल दस्तावेज दिखाकर फिर भी बरी निकलूंगा."

इसको लेकर पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने भगवंत सरकार को घेरा है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,

" ये बेशर्मी की हद है.

पंजाब और दुनिया भर में रहने वाले लोग बच्चे के जन्म का जश्न मना रहे हैं. लेकिन आपकी सरकार इस खुशी को सहन नहीं कर पा रही. आपको नवजात बच्चे से डर कैसा, जो बलकौर सिंह जी और उनके परिवार को इतनी तकलीफ़ हो रहा है?"

बता दें, 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा ज़िले में 28 साल के सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. उनपर क़रीब 30 राउंड फ़ायरिंग की गई थी, जब वो थार गाड़ी में सवार थे. उनकी हत्या की ज़िम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. उनके मौत के बाद उनकी मां ने IVF तकनीक़ के ज़रिए बच्चे को जन्म देने का फ़ैसला लिया था. मूसेवाला ने 2022 में मानसा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वहां वो चुनाव हार गए थे.

वीडियो: पंजाबी कंपोजर बंटी बैंस पर हुआ जानलेवा हमला, सिद्धू मूसेवाला से क्या कनेक्शन?

Advertisement