The Lallantop

जो लड़की छोटी सोच और 'काबू' में नहीं आ पाती उसे तुम Bitch कह देते हो

श्रुति हासन ने नए वीडियो में Bitch शब्द के नए ही मतलब बताए हैं. जो अब ऑफेंसिव नहीं रह गए.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
श्रुति हांसन का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो ब्लश वालों ने बनाया है. ये तो आप जान ही चुके होंगे कि ब्लश वाले पिछले दिनों में कल्कि, राधिका आप्टे और अमिताभ बच्चन के साथ अपनी Unblushed सीरीज में कई धाकड़ वीडियो ला चुके हैं. वीडियो प्रभावी होते हैं, काहे कि वहां मार करते हैं जहां जरूरत हो. इस बार श्रुति हासन हैं. और शब्द है बिच. बिच माने कुतिया. ये हर उस लड़की के लिए इस्तेमाल कर दिया जाता है, जो आपको छोड़कर गई हो. आपके प्रभाव में, समझ में, दबाव में न आई हो. जिस पर आपका बस न चले. यहां लड़का-लड़की में बंधकर न पढ़ें. बूते के बाहर की लडकियों को हर कोई बिच कह देता है. श्रुति हासन ने अपने वीडियो में कहा अब बिच ऑफेंड नहीं करता. छोड़कर गई किसी औरत की बेइज्जती के लिए आप उसे कुतिया कह सकते हैं. लेकिन उनने बताया बिच वो टीचर है जो किसी जमे जमाए खांचे के खिलाफ खड़ी हो जाती है. वो कुछ भी कर डालती है. इसलिए उसके पास तुम्हारा रोना सुनने का वक़्त नहीं है. https://www.youtube.com/watch?v=ntcs-iU6ArU

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement