श्रद्धा वालकर मर्डर (Shraddha Walkar murder) केस में पुलिस ठोस सबूत जुटाने में लगी हुई है. उसको आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aaftab Amin Poonawala) से जुड़ी कई चीजों की तलाश है. इनमें उसका मोबाइल भी शामिल है जिसे लेकर एक जानकारी आई है. बताया जा रहा है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद अपना मोबाइल बेच दिया था.
श्रद्धा मर्डर केस: हत्या के बाद आफताब ने इस फेमस प्लेटफॉर्म पर बेचा था मोबाइल
पुलिस आरोपी आफताब का पुराना फोन रिकवर करने की कोशिश में है.

आजतक के हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट में पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने अपना पुराना मोबाइल फोन OLX पर बेचा था. पुलिस इस फोन को रिकवर करने की कोशिश में जुटी है ताकि उससे कुछ जानकारी मिल सके.
श्रद्धा वालकर का मोबाइल भी तलाश रही है पुलिसपुलिस को अभी तक श्रद्धा का मोबाइल फोन भी नहीं मिला है. पूछताछ के दौरान आफताब ने बताया था कि उसने श्रद्धा का मोबाइल मुंबई में कहीं फेंका है. श्रद्धा का मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक सबूतों का एक अहम हिस्सा है. मोबाइल से लॉग इन हिस्ट्री, मोबाइल पर मर्डर के बाद की एक्टिविटीज और आखिरी लोकेशन वगैरह से पुलिस को इस केस में काफी मदद मिल सकती है.
पुलिस श्रद्धा मर्डर केस में हर तरह के सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है. पुलिस का मेन फोकस अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार और लापता शव के अवशेष जुटाने में है. वहीं पुलिस मर्डर के दौरान श्रद्धा के पहने हुए कपड़े, फ्रिज में कटे हुए शरीर के अंगों के सबूत और दोनों के बीच लड़ाई का चश्मदीद भी तलाश रही है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक श्रद्धा वालकर और आफताब पूनावाल की मुलाकात Bumble डेटिंग ऐप पर हुई थी. आरोपी कई डेटिंग प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव था. खबरों के मुताबिक श्रद्धा के साथ रिलेशनशिप में रहने के साथ ही वो डेटिंग ऐप पर कई महिलाओं के संपर्क में था. दिल्ली पुलिस को शक है कि श्रद्धा की हत्या के बाद भी आफताब दूसरी महिलाओं से मिला था. जांच में ये भी सामने आया है कि आफताब पिछले कुछ समय में ही कई सिम का इस्तेमाल कर चुका है.
वीडियो- जिस श्रद्धा से प्यार, उसको कैसे मारा? आफताब ने पुलिस के सवालों का ये जवाब दिया