श्रद्धा मर्डर केस: पहली बार आफताब के फ्लैट से पुलिस को मिला जरूरी 'सुराग'
फॉरेंसिक टीम ने क्राइम सीन पर बेंजीन टेस्ट किया था.

श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस के हाथ जरूरी ‘सुराग’ लगा है. गुरुवार, 17 नवंबर को आफताब पूनावाला के फ्लैट में पहुंचे फॉरेंसिक टीम को किचन से खून के धब्बे मिले हैं (Shraddha Murder Blood Traces Aaftab Kitchen). बताया गया है कि ये धब्बे किचन की लोअर शेल्फ पर थे जहां आमतौर पर सिलेंडर रखा जाता है. पुलिस सूत्रों ने बताया था कि आफताब ने फ्रिज और फर्श को केमिकल से साफ किया था ताकि कोई दाग ना रह जाए.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, फॉरेंसिक टीम ने क्राइम सीन पर बेंजीन टेस्ट किया. इस टेस्ट में घटना वाली जगह पर केमिकल फेंका जाता है और अगर उसका रंग बदलकर लाल होता है तो मतलब उस जगह पर खून के ट्रेस हैं. इससे पहले उस फ्रिज पर भी बेंजीन टेस्ट किया गया था जिसमें आफताब ने लाश के टुकड़े रखने का दावा किया था. लेकिन फॉरेंसिक टीम को वहां कुछ नहीं मिला.
हैरानी वाली बात है कि पूरे घर में किचन के अलावा कहीं भी बेंजीन टेस्ट में खून के धब्बे नहीं मिले हैं. फॉरेंसिक टीम आगे की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक, आफताब ने श्रद्धा की लाश के टुकड़े पॉलीथीन में रखे थे. पुलिस उन पॉलीथीन के बैगों की भी तलाश कर रही है.
अभी तक कहा जा रहा था कि 6 महीने पहले हुए कथित मर्डर और आफताब द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई करने के लिए पुलिस के पास जरूरी सबूत नहीं हैं. देखना होगा अब फ्लैट में मिले खून के धब्बे इस जांच में पुलिस को कोई ब्रेकथ्रू दे पाते हैं या नहीं. इसके अलावा भी पुलिस को कई अहम सुराग ढूंढने हैं. मसलन, अब तक पुलिस को श्रद्धा का मोबाइल फोन नहीं मिला है. NDTV के मुताबिक, आफताब पुलिस को अलग-अलग बयान दे रहा है. आरोपी ने पहले महाराष्ट्र में फोन फेंकने की बात कही और बाद में कहा कि फोन दिल्ली में फेंका है.
पुलिस को क्राइम में इस्तेमाल हुआ हथियार भी नहीं मिला है. ऐसे में कोर्ट में ये साबित करना मुश्किल हो सकता है कि आफताब ने ही श्रद्धा का मर्डर किया है. फिलहाल अदालत के सामने पेश करने के लिए आफताब के कबूलनामे के अलावा कुछ नहीं है.
पुलिस ने आरोपी पर नार्को-एनालिसिस टेस्ट कराने के लिए दिल्ली की एक अदालत से परमिशन मांगी है.
देखें वीडियो- श्रद्धा मर्डर केस में आफताब ने मिटाए सबूत, दिल्ली पुलिस बड़ी मुसीबत में फंस गई?