The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

बार-बार गुमटी हटने का चक्कर खत्म, शख्स ने जुगाड़ से कार को ही दुकान बना लिया!

ना अतिक्रमण का डर, ना जगह की टेंशन!

post-main-image
तकनीक भारत से बाहर ना जा पाए!

हर समस्या का एक समाधान होता है. जिस परेशानी का समाधान नहीं होता, फिर उसका जुगाड़ होता है. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे ही जुगाड़ की तस्वीरें और फोटोज वायरल (Social Media Viral Jugaad Photos) होती रहती हैं. ऐसा ही एक जुगाड़ की तस्वीर सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है. तस्वीर एक दुकान की है. अब इसमें वायरल होने जैसा क्या है? वायरल होने की वजह दुकानदार का जुगाड़ (Car Jugaad Viral Photo) है. 

इस दुकानदार ने जुगाड़ से अपनी कार को ही कारोबार का ठिकाना बना दिया है. शख्स ने अपनी मारूति 800 की छत को काटकर अपनी छोटी सी गुमटी बना ली. शख्स के इस जुगाड़ की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. शख्स ने कार को ऊपर से काटा और एक छोटी सी टपरी बना दी. इसी में वो पान से लेकर बाकी सामान बेचता है. तस्वीर लखनऊ के आईआईएम तिराहे की बताई जा रही है. लोगों का कहना है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है. पहले आप भी ये वायरल फोटो देखिए…

कई लोगों ने कहा कि अब इसे ना प्रशासन का डर है और ना ही कमेटी वालों का. एक यूजर ने लिखा कि शख्स बार-बार कमेटी वालों से परेशान हो गया होगा. इसलिए एकदम देसी जुगाड़ कर लिया. अब जहां जाएगा, दुकान साथ जाएगी.' एक शख्स ने दुकान का वीडियो शेयर किया है. साथ में लिखा, ‘अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए भाई ने अच्छा दिमाग लगाया और कार को ही दुकान बना दिया. रोज-रोज गुमटी हटाने से फुरसत हो गई. अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए ऐसे कदम उठाना कोई गलत काम नहीं है.’

लोगों ने इस तरीके पर अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं. कह रहे हैं कि ऐसे ही लोग जीवन में आगे बढ़ते हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- आर्मी को भेजा शादी का न्योता, सेना ने वायरल होने वाला जवाब दे दिया!