अजय देवगन के साथ शाहरुख ने किया विमल का एड, फैंस बोले- 2 और साल फिल्म न करते, लेकिन ये तो नहीं करना था
लेकिन एक मामले में तो ये गज़ब ही हो गया.
Advertisement

शाहरुख खान और अजय देवगन साथ में विमल पान मसाला के विज्ञापन में नज़र आ रहे हैं. (फोटो- Social Media Screengrabs
हमाए मुबारक जी ने 20 तारीख़, शनिवार को दोपहर 2 बजे एक ट्वीट किया. अब वीकेंड पर दोपहर का समय, जब इंसान दाल-चावल खाकर सोता है, तब उनका ट्वीट आया. हमने लप्प से देखा, तो कुछ ऐसा लिखा पाया – “यार शाहरुख, भले ही और दो साल कोई फ़िल्म न करो, पर ये न करो यार! ऐसे दिखने से तो न दिखना बेहतर है.”
हमने कहा- हैं, क्या मैटर हो गया? पहुंचे कॉमेंट बॉक्स में तो पाया एक लिंक. इधर लिंक पर अपना कीमती क्लिक दिया, उधर पूरा मसला समझ आ गया. आप भी देखिए. माने अब अजय देवगन के साथ शाहरुख खान भी विमल पान मसाला का विज्ञापन कर रहे हैं. दो उंगली वाला ‘विमल सलाम’ करते हुए दोनों साथ में ‘ज़ुबां केसरी’ बोल रहे हैं. इसी बात पर फैंस का जी धक्क हुआ पड़ा है. लोग इस विज्ञापन पर धड़ाधड़ मीम्स शेयर कर रहे हैं. लेकिन एक मामले में तो ये गज़ब ही हो गया. अजय-शाहरुख को एक साथ पर्दे पर लाने की जद्दोजहद एक से एक दिग्गज प्रोड्यूसर-डायरेक्टर कर चुके. लेकिन ‘कथित तौर पर’ दोनों एक-दूजे के साथ पिच्चर-विच्चर करना ज़्यादा प्रेफर नहीं करते. शाहरुख, करण जौहर कैंप का अभिन्न हिस्सा हैं और जौहर कैंप-देवगन के बीच ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय की रिलीज़ के वक्त की तनातनी तो किसी से छिपी भी नहीं रही. ऐसे में जो काम बड़े-बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर नहीं कर पाए, वो पान-मसाले के विज्ञापन ने कर दिया. ख़ैर, आप तो सोशल मीडिया के धुरंधरों का मीम गेम देखिए. कह रहे हैं कि पुलिस यूनिवर्स देख लिया, स्पाई यूनिवर्स देख लिया. अब विमल यूनिवर्स देख लो.
ये विज्ञापन देखने के बाद सलमान खान और आमिर खान का रिएक्शन कुछ ऐसा होगा.
ये मीम देखकर तो लगता है कि अजय ने ही शाहरुख को रिकमेंड किया होगा.
फैंस शाहरुख से यही पूछ रहे हैं - ऐसी भी क्या मजबूरी थी?
थ्री इडियट्स वाला मेमे, जो सोशल मीडिया के फेवरेट में से है. इस बार इसमें अजय-शाहरुख फिट हो गए हैं.
मन्नत से मिलेगा मुफ्त में विमल.
शाहरुख की हालिया असफलताओं पर भी लोगों ने तंज कस दिया.
ये मीम देखकर तो लगता है कि राज ने भी विमल खाया था.
कुल मिलाकर फैंस के दिल से यही कसक उठ रही है कि यार शाहरुख, एकाध साल और पिच्चर न करते, हम सह लेते. लेकिन ये? ये क्या कर दिया?
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement
Advertisement