The Lallantop

अहमदाबाद में खंभे से बस ऐसी भिड़ी कि हाल देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

बस का बड़ा हिस्सा दो टुकड़ों में बंट गया

Advertisement
post-main-image
अहमदाबाद में बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (BRTS) की एक बस खंभे से जा भिड़ी, हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. (फोटो - आजतक)
अहमदाबाद में बुधवार, 9 दिसंबर को एक बस का एक्सीडेंट हुआ. एक्सीडेंट भी ऐसा कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाएं. अहमदाबाद के अख़बारनगर अन्डरपास में BRTS की बस बेक़ाबू हो गयी, और सामने लगे एक पिलर से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस करीबन 5 फीट तक पिलर के अंदर घुस गयी, और दो हिस्सों में बंट गयी. आइए तस्वीरों में देखें ये हादसा-
Ahmedabad Bus Accident
(फोटो - आजतक)

आजतक की गोपी मनियार की रिपोर्ट के मुताबिक, अंडरपास के ढलान पर बस का स्टीयरिंग लॉक हो गया था. इसके बाद ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन वो भी नहीं लगे. और बस डिवाइडर पर लगे खंभे से टकरा गई.
Ahmedabad Bus Accident
(फोटो - आजतक)

इस हादसे में चार लोगों के घायल होने की खबर है. बस में घटना के वक्त कम ही लोग सवार थे, इसलिए ज़्यादा नुक़सान नहीं हुआ. घायल होने वालों में ड्राइवर और सुपरवाइज़र भी शामिल हैं.
Ahmedabad Bus Accident
(फोटो - आजतक)

BRTS के अधिकारी के मुताबिक, बस के ड्राइवर का नाम रमेशभाई था. ड्राइवर और सुपरवाइजर दोनों को काफी चोटें आई हैं, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. कहा जा रहा है कि ड्राइवर से पूछताछ के बाद ही बस के एक्सीडेंट की असली वजह का पता चलेगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement