सलमान इस फिल्म में एक सिख पुलिसवाले का किरदार निभाते नजर आएंगे. वीडियो शुरू होता है सलमान के कदमों के शॉट से. उनके ये कदम एक सब्जी मार्केट की तरफ बढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे वे चलते जाते हैं, उनका पूरा लुक रिवील होता है.
आयुष ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा,
अंतिम की शुरुआत हो चुकी है. भाई का अंतिम से फर्स्ट लुक. अंतिम, दी फाइनल ट्रुथ.वीडियो शेयर करने के चंद मिनटों में ये वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर हर जगह शेयर किया जाने लगा. सलमान के फैंस को उनका ये सिख अवतार खूब पसंद आया. आयुष के पोस्ट पर भी लोगों ने जमकर कमेंट्स किए. किसी ने लिखा, "भाई आज तो इंस्टाग्राम पर तबाही ला दी आपने". वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "दिल खुश कर दिया यार. मज़ा आ गया".

पूरे कमेंट सेक्शन में लगभग ऐसे ही कमेंट्स हैं. फोटो - इंस्टाग्राम
ये फिल्म महेश मांजरेकर बना रहे हैं. जो इससे पहले भी सलमान के साथ काम कर चुके हैं. बतौर एक्टर. फिल्में थी 'वांटेड', 'दबंग' और 'रेडी'. 'अंतिम' की कहानी को लेकर अभी कोई डीटेल रिवील नहीं की गई है. बस इतना पता चल पाया है कि ये मराठी क्राइम ड्रामा 'मुलशी पैटर्न' पर आधारित है. इस मराठी फिल्म को ज़ी5 पर देखा जा सकता है.
सलमान को आखिरी बार पर्दे पर 'दबंग 3' में देखा गया था. उनकी फिल्में 'राधे: यॉर मोस्ट वांटेड भाई' और 'किक 2' भी अगले साल रिलीज़ की जाएंगी. वहीं, आयुष ने 2018 में आई 'लवयात्री' से अपना डैब्यू किया था.