The Lallantop

SDM ज्योति मौर्या पर पति की हत्या की साज़िश का आरोप, लोग दिमागी गंदगी दिखाने लगे!

मामला दो लोगों के बीच है. लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद समाज रस भी ले रहा है, घटिया बातें भी कर रहा है.

Advertisement
post-main-image
SDM ज्योति मौर्या और उनके पति के बीच बढ़ा विवाद (फोटो- आजतक/ट्विटर)

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से SDM ज्योति मौर्या (Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्या (Alok Maurya) के बीच हो रहे विवाद की चर्चा है. दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. थाने में केस भी दर्ज किए गए हैं. आलोक मौर्या और उनके परिवार पर दहेज लेने का आरोप है. वहीं ज्योति मौर्या पर पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा है.

Advertisement

आजतक से जुड़े आनंद राज की रिपोर्ट के मुताबिक, आलोक मौर्या प्रतापगढ़ में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं. उन्होंने धूमनगंज थाने के अलावा होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप लगाया कि SDM ज्योति मौर्या का गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात अधिकारी के साथ संबंध हैं और उन्होंने उस शख्स के साथ मिलकर आलोक की हत्या की साजिश रची. आलोक ने शिकायत में कुछ व्हाट्सएप चैट का भी जिक्र किया है. 

ज्योति के पति आलोक ने दैनिक भास्कर को एक 100 पेज की एक डायरी भी सौंपी है. दावा किया है कि डायरी में ज्योति हर महीने वसूली मिलने वाले रुपयों का लेखा-जोखा लिखती हैं. डायरी में दर्ज हिसाब-किताब के मुताबिक ज्योति ने कथित तौर पर हर महीने 6 लाख रुपए अवैध तरीके से कमाए हैं.

Advertisement

ज्योति पर लगे आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई है. DG होमगार्ड वीके मौर्या ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंप दी है.

ज्योति मौर्या का क्या कहना है?

ज्योति फिलहाल बरेली के सेमेखेड़ा स्थित शुगर मिल में GM के पद पर तैनात हैं. उन्होंने पति आलोक के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. प्रयागराज में दर्ज कराए केस में उन्होंने आरोप लगाया है कि आलोक ने उनसे 50 लाख रुपए और घर की मांग की. अब वो आलोक से तलाक चाहती हैं.

सोशल मीडिया पर बवाल

ये मामला पति और पत्नी के बीच है. लेकिन सोशल मीडिया ने इसमें बहुत दिलचस्पी ली है. तमाम तरह के कॉमेंट भी सामने आ रहे हैं. मामले पर कुछ यूजर ज्योति की तरफ हैं तो कुछ उनके पति की तरफ. 

Advertisement

भद्दे कॉमेंट करने वालों का एक अलग गुट हैं. वो लोग, जो नसीहत दे रहे हैं कि बेटी-बहुओं की जगह रसोई में है, क्योंकि ‘’पढ़-लिख लीं, तो घर तोड़ देंगी.'' कुछ लोग तो मामले पर फर्जी खबरें तक फैला रहे हैं. 

संक्षिप्ता नाम की एक यूज़र ने लिखा,

‘’क्या एक अनैतिक व्यक्ति की करतूत दिखाकर सारी महिलाओं के सपनों का कत्ल किया जा सकता है?''

एक यूजर ने लिखा कि ज्योति ने बाकी लड़कियों के लिए सफलता के दरवाजे बंद कर दिए हैं. 

एक ने लिखा कि बेटी पढ़ाओ, बीवी नहीं. 

ढेर सारे लोग ज्योति की सफलता और उनके करियर को उनकी शादी पर पड़े असर से जोड़ रहे हैं. ऐसा क्यों हो रहा है, ये जानने के लिए दी लल्लनटॉप ने सोशल एक्टिविस्ट कविता कृष्णन से बात की. उन्होंने कहा,

‘’आज के आधुनिक समाज में भी लोग महिलाओं की शिक्षा और प्रगति के लिए किस तरह के विचार रखते हैं, वो कुछ ऐसे उदाहरणों से उजागर होता है. हम उस शख्स या महिला के पारिवारिक रिश्तों पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं, और करना भी नहीं चाहिए.

वो आगे कहती हैं,

‘’हजारों सालों से महिलाएं अपनी शिक्षा और भविष्य का त्याग कर अपने बच्चों, पति और उसके परिवार की देखभाल करती हैं. उनकी मदद से पति अपनी पढ़ाई या करियर पर ध्यान दे पाते हैं. सफल होने के बाद अगर वो अपनी पत्नी को छोड़ देते हैं तब मामले पर समाज इस तरह की बातें करता हुआ नहीं मिलेगा. आज भी ये सारे काम करना सिर्फ औरत का फर्ज माना जाता है.''

जैसा हमने पहले कहा, मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. सही गलत का फैसला अदालत को करना है. ऐसे में दो लोगों की निजी ज़िंदगी पर टिप्पणी करना और उस बहाने सारी महिलाओं को कटघरे में खड़ा करना बताता है कि समाज का कितना बड़ा धड़ा अब भी कुंठित है. वो इस बात को स्वीकार ही नहीं कर पाया है कि महिलाएं भी अपना करियर बना सकती हैं और अपनी मर्ज़ी से फैसले ले सकती हैं. ऐसा करने से वो बेवफा हो जाती हैं, ये सरासर बेतुकी बात है.

ये खबर हमारे साथी रचित के सहयोग से लिखी गई है

वीडियो: गाजियाबाद: बच्चे की मौत के बाद सड़क पर दे रहे थे धरना, SDM का वीडियो वायरल हुआ

Advertisement