हरियाणा (Haryana) के हिसार में एक वैज्ञानिक ने पहले अपनी 8 साल की बेटी की हत्या की, फिर ख़ुद भी जान दे दी. वैज्ञानिक बेटी को घुमाने निकला था. लेकिन जब बाप-बेटी दोनों देर तक वापस नहीं लौटे, तो पत्नी ने उन्हें ढूंढना शुरू किया. बहुत खोजने के बाद दोनों के शव यूनिवर्सिटी स्थित वैज्ञानिक के दफ्तर में मिले. बताया जा रहा है कि प्रोफेसर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.
वैज्ञानिक ने पहले की 8 साल की बेटी की हत्या, फिर खुद दे दी जान
वैज्ञानिक हरियाणा की एक University में Assistant Professor था. बाप-बेटी के शव यूनिवर्सिटी स्थित वैज्ञानिक के दफ्तर में मिले.
.webp?width=360)
मृतक डॉक्टर संदीप गोयल यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ वेटरनरी सर्जरी एंड रेडियोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम करता था. वो अपनी पत्नी नीतू गोयल और बेटी के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस में सरकारी क्वार्टर में रहता था. घटना रविवार, 10 मार्च की है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, जब संदीप और उसकी बेटी नहीं मिले, तो नीतू उन्हें ढूंढते हुए उसके डिपार्टमेंट पहुंची. जहां उसके दफ्तर का दरवाजा अंदर से बंद था.
नीतू ने वहां मौज़ूद सिक्योरिटी गार्ड को इसकी ख़बर दी. गार्ड ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा खुला नहीं. इसके बाद इलाक़े की पुलिस चौकी को जानकारी दी गई. हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) चौकी की पुलिस मौक़े पर पहुंची. काफ़ी कोशिश के बाद जब दरवाजा नहीं खुला, तो दरवाजा तोड़ा गया. जहां दोनों के शव मिले. मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई. इसके बाद हिसार के SP मोहित हांडा, ASP राजेश मोहन, DSP विजयपाल समेत यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार देवेंद्र कुमार भी मौक़े पर पहुंचे.
ये भी पढ़े - दोस्तों ने साथ में शराब पी, बहस हुई तो छात्र का 'मर्डर' कर शव दबा दिया!
हिसार के SP मोहित हांडा ने बताया कि डॉ. संदीप की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. उसका इलाज भी चल रहा था. सुधार ना होने पर वो डॉक्टर भी बदल चुका था. पुलिस ने बताया कि हालांकि, मामले की असल वजह के बारे में पता किया जा रहा है. दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने आगे बताया कि डॉ. संदीप गोयल 2016 में यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर भर्ती हुआ था.
वीडियो: यूट्यूब, इंजेक्शन और मर्डर प्लानिंग... बॉयफ्रेंड के साथ मिल पति को मारने की पूरी कहानी!