The Lallantop

रेप की शिकायत करने पर लड़की को पड़े 200 कोड़े

2006 में हुई इस घटना के लिए आज तक हल्ला कट रहा है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
सऊदी अरब में एक लड़की से गैंगरेप हुआ और जब उसने इसकी शिकायत की तो उसे पड़े 200 कोड़े. 19 साल की ये लड़की अपने एक दोस्त के साथ कार में थी. तभी दो मर्द गाड़ी में जबरन घुसे और उन्हें एक सुनसान जगह पर ले गए. लड़की के मुताबिक वहां सात लोगों ने उससे रेप किया. उनमें से तीन ने उसके दोस्त को पीटा. घटना 2006 में हुई थी जिसके बाद अदालत ने सातों अपराधियों को जेल भेज दिया था. पर उसके साथ ही रेप विक्टिम को 90 कोड़ों की सजा सुनाई थी. सजा थी एक पुरुष के साथ एक ही गाड़ी में होने के लिए. लेकिन लड़की के वकील अब्दुल रहमान ने जनरल कोर्ट में अपील की. अपील के बाद अपराधियों के साथ साथ विक्टिम की भी सजा दुगनी कर दी गई. क्योंकि लड़की के वकील ने मीडिया से बातचीत में लड़की को 'इनडीसेंसी' यानी अशिष्टता का अपराधी बना दिया था. रहमान के हाथों से केस छीन लिया गया और उनका लाइसेंस जब्त कर लिया गया. जब अदालत के इस फैसले पर दुनिया भर में हल्ला कटने लगा, तो बात मुल्क पर आई. सऊदी अरब ने बचाव में कहा कि लड़की घर से बाहर बिना किसी घर के मर्द के निकली. ये लड़की की गलती थी. रेप के अगले साल 2007 में सऊदी अरब के राजा अब्दुल्लाह ने विक्टिम और उसके दोस्त को माफ कर दिया. बताइए साहब, ऐसा भी मुल्क है. 2013 में आई ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट ने सऊदी अरब को 136 देशों में 127वीं रैंक दी है. यहां हर उम्र की औरत के लिए एक 'मेल गार्जियन' होना जरूरी है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement