ओरिजिनल शो के राइटर आतिश कपाड़िया तक भी ये खबर पहुंची. दरअसल, उन्हे किसी ने पाकिस्तानी शो का वीडियो लिंक भेजा. देखकर फ्रस्ट्रेशन हुई. फेसबुक पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिख डाला. लिखा,
सुबह की शुरुआत एक फॉरवर्डेड वीडियो लिंक से हुई. उसे ओपन किया और देखा कि वर्ड-टू-वर्ड, फ्रेम-टू-फ्रेम हमारे शो 'साराभाई वर्सेज़ साराभाई' का अनऑफिशियल रीमेक है. और ये पश्चिम के हमारे पड़ोसी ने किया है. बिना किसी शर्म के ये फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर डाला गया है और एक्टर्स मेरे लिखे शब्द इतनी गंदी तरह से बोल रहे हैं कि देखकर दिमाग खराब हो गया.
इसके आगे आतिश ने लिखा,
मैं समझता हूं कि 'साराभाई वर्सेज़ साराभाई' से प्रेरणा लेकर वैसा कुछ बनाया जा सकता है. 'खिचड़ी' ने भी बहुत लोगो को उसी तरह का शो बनाने के लिए इंस्पायर किया था. प्रॉब्लम इस बात से है कि ये किरदार क्रिएट करने के पीछे के लॉजिक को नहीं समझे. इसी तरह, पहले के इंसपायर्ड वर्ज़न भी गलत थे क्यूंकि उन्हे लगा कि शो बस क्लास डिवाइड के बारे में था, जो कि शो का सिर्फ एक पहलू था. पर ये कॉपी? ये तो भयानक है. सभी दोस्तों से रिक्वेस्ट है कि इस शो के व्यूज़ ना बढ़ाएं.

2017 में शो का सेकेंड सीज़न भी आया था. फोटो - पोस्टर
अपनी बात खत्म करते हुए लिखा,
कॉपीराइट के लिए इतना सब कुछ. और मैं टेक्निकल कॉपीराइट की बात नहीं कर रहा. मतलब जिस बेशर्मी से इन चोरों ने शो को उठाया है.बता दें कि 'साराभाई वर्सेज़ साराभाई' 2004 में शुरू हुआ था. स्टार वन पर. दो साल से ज़्यादा तक चला. हालांकि, इसके बाद शो का सेकेंड सीज़न भी 2017 में रिलीज़ किया गया. सेकेंड सीज़न एक डिजिटल शो था जिसे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.