सानिया मिर्ज़ा ने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी. अब एक बार फिर सानिया एक क्रिकेटर की रिश्तेदार बनने जा रही हैं. लेकिन इस बार एक अंतर है. ये कि क्रिकेटर इंडियन है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं. उनके बेटे असद से सानिया की बहन अनम मिर्ज़ा शादी करने जा रही हैं.
सानिया मिर्ज़ा की बहन और अज़हर के बेटे की शादी हो रही है, तस्वीरें मस्त हैं
एक बार फिर क्रिकेटर से रिश्ता जोड़ रही हैं सानिया.
Advertisement

बाएं से दाएं: अपनी बहन अनम के साथ सानिया मिर्जा. अनम और असद साथ में. अनम की मेहंदी फंक्शन की तस्वीर.
Advertisement
शादी के सारे फंक्शन शुरू हो चुके हैं. सोशल मीडिया सानिया और अनम की तस्वीरों से पटा पड़ा है. दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर मेहंदी के फंक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं.

सानिया अपने पूरे परिवार के साथ. गोद में उनका बेटा भी है.
सानिया ने दो दिन पहले अनम के ब्राइडल शावर की फोटो भी पोस्ट की थी. लिखा था, 'चलो अब मेरी बेबी गर्ल तुम्हारी शादी करवाते हैं.'
Advertisement
अनम की ये दूसरी शादी है. इसके पहले उन्होंने नवंबर 2016 में अकबर राशिद नाम के बिजनेस मैन से शादी की थी. लेकिन पिछले साल दोनों का तलाक हो गया था. खैर, अब अनम की शादी असद से हो रही है. दोनों कई सारे मौकों पर साथ में दिखते रहे हैं. आगे देखिए इनके रिश्ते और शादी के फंक्शन की प्यारी तस्वीरें-

अनम ने इंस्टाग्राम पर अपनी फैमिली के साथ की तस्वीर शेयर की. उनकी गोद में सानिया मिर्जा का बेटा भी है.

मेहंदी फंक्शन में सानिया और अनम.

अनम और असद की शादी की खबरों को सानिया मिर्जा ने अक्टूबर में दिए एक इंटरव्यू में सच बताया था. उन्होंने कहा था कि दिसंबर में दोनों शादी करने जा रहे हैं.

अनम अपने पिता, असद और उनके पिता के साथ.

ये तस्वीर भी अनम ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

अनम के ब्राइडल शावर की तस्वीर.
वीडियो देखें:
Advertisement