पश्चिम बंगाल के संदेशखाली (Sandeshkhali Rape Victims) में 14 फरवरी 2024 को पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच गहमागहमी हो गई. पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें बशीरहाट के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालत और बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल के ICU में भर्ती करवाया गया है.
संदेशखाली में 'रेप विक्टिम्स' से मिलने जा रहे BJP अध्यक्ष का पैर फिसला, ICU में एडमिट
संदेशखाली में प्रदर्शन कर रही महिलाओं से मिलने जा रहे बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की पुलिस के साथ झड़प हो गई. जिसके बाद उन्हें ICU में एडमिट कराना पड़ा, उनकी हालत गंभीर है.
.webp?width=360)
India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, सुकांत और भाजपा कार्यकर्ता हिंसा प्रभावित संदेशखाली में रेप विक्टिम्स से मिलने जा रहे थे. लेकिन बाशीरहाट में स्थानीय पुलिस ने उन्हें रोक दिया. उन्हें करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहराया गया. अगले दिन सुकांत फिर हिंसा प्रभावित संदेशखाली जाने की जिद पर अड़ गए. लेकिन पुलिस ने उन्हें संदेशखाली जाने से फिर रोक दिया. इसी बीच सुकांत के समर्थकों और पुलिस के बीच गहमागहमी हो गई और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान सुकांत एक गाड़ी में खड़े हो कर मीडिया से बात कर रहे थे. तभी उनका पैर फिसल गया और वो गिर पड़े. जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गए.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद भी सुकांत से मिलने अस्पताल पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने उनकी हालत गंभीर बताई है.
ये भी पढ़ें- TMC नेता पर रेप के आरोप, संदेशखाली में प्रदर्शनकारी महिलाओं से मिले राज्यपाल
कुछ रोज पहले संदेशखाली के लोग, खासकर महिलाएं TMC नेता शाहजहां शेख के खिलाफ प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरी थीं. उन्होंने शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर महिलाओं का यौन शोषण करने और जमीन हड़पने के आरोप लगाए थे. BJP नेताओं ने इस मामले को बढ़-चढ़कर उठाया था. यहां स्थानीय लोग कई दिनों से लोग प्रदर्शन कर रहे थे. कई जगह हिंसा की भी खबरें सामने आईं थी. प्रदर्शनकारियों ने पिछले हफ्ते TMC नेता शिवप्रशाद हाजरा के फार्म हाउस में आग लगा दी थी.