पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी आनंदबोस (CV Anand) ने 12 फरवरी को नॉर्थ-24 परगनाजिले के संदेशखाली (Sandeshkhali) में TMC नेता के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहीमहिलाओं से मुलाकात की. कई महिलाएं TMC नेता शेख शाहजहां और उनके सहयोगियों कीगिरफ्तारी की मांग कर रही हैं. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने शाहजहां शेख और उनकेसहयोगियों पर जमीनें हड़पने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस सिलसिले मेंराज्यपाल सी.वी आनंदबोस महिलाओं से मिलने पहुंचे. महिलाओं से मिलने के बाद राज्यपालने क्या कहा, जानने के लिए देखिए वीडियो.