The Lallantop

विवेक बिंद्रा ही नहीं इन यूट्यूबर्स से भी भिड़ चुके हैं संदीप माहेश्वरी, एक बार तो ...

अप्रैल 2022 में संदीप माहेश्वरी, श्वेताभ गंगवार और प्रखर गुप्ता (Sandeep Maheshwari Vs Prakhar Gupta) के बीच विवाद हुआ था. उसके पहले साल 2020 में उनके संस्कृत विषय पर दिए गए बयान पर भी विवाद हुआ था.

Advertisement
post-main-image
संदीप माहेश्वरी, प्रखर गुप्ता और विवेक बिंद्रा (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

यूट्यूब पर इन दिनों दो हैवीवेट मोटिवेशन स्पीकर एक दूसरे से भिड़े पड़े हैं. पहले हैं संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) और दूसरे विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra). पहला वार संदीप ने किया और फिर पलटवार किया विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra reply to Sandeep Maheshwari) ने. ये दोनों भिड़े तो इनके फैन्स भी एक-दूजे से उलझ पड़े. अपने मोटिवेशनल वीडियो में दर्जनों बार लोगों को ‘निगेटिविटी इग्नोर’ करने की नसीहत देने वाले इन दोनों ही मोटिवेशनल हस्तियों की ‘यू ट्यूबाना’ जंग अब भी जारी है. मगर ये पहला मौका नहीं है, जब संदीप माहेश्वरी का सोशल मीडिया पर किसी से पंगा हुआ हो. वैसे तो विवेक बिंद्रा से जुड़े भी कई किस्से हैं, मगर उन पर बात किसी और लेख में. फिलहाल चर्चा संदीप माहेश्वरी से जुड़े विवादों की.

Advertisement

अप्रैल 2022 में माहेश्वरी, श्वेताभ गंगवार और प्रखर गुप्ता (Sandeep Maheshwari Vs Prakhar Gupta) के बीच विवाद हुआ था. गंगवार और गुप्ता भी यूट्यूबर हैं. तब माहेश्वरी ने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था. इसमें वो अपनी ऑडियंस से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि करोड़ों भगवानों को मानने वाले लोग प्रॉब्लम क्रिएटर हैं. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में एक भगवान के कॉन्सेप्ट को मानने वाले लोग अपने हैं और जो इसे नहीं मानते वो पराए हैं.

(यह भी पढ़ें: जब यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी, श्वेताभ गंगवार और प्रखर गुप्ता की लड़ाई ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया)

Advertisement

इसके बाद इंट्री हुई यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार की. उन्होंने माहेश्वरी वाली वीडियो का रिएक्शन वीडियो बनाया. इसमें उन्होंने उस हिस्से को हाईलाइट किया जब माहेश्वरी कह रहे थे कि एक भगवान के कॉन्सेप्ट को नहीं मानने वाले लोग पराए हैं. गंगवार ने कहा कि संदीप ‘पराए’ की जगह ‘काफिर’ कहना चाह रहे थे. इसके बाद खबर आई कि श्वेताभ और संदीप के बीच बातचीत हो गई और संदीप की वीडियो पर बनाए गए रिएक्शन वीडियो को डिलीट कर दिया गया.

मामला यहां थमा नहीं. मामले में एक और ट्विस्ट तब आया जब प्रखर गुप्ता ने श्वेताभ की रिएक्शन वाली डिलीटेड वीडियो पर रिएक्शन वीडियो बना दिया. वैसे तो प्रखर ने किसी को बुरा भला नहीं कहा लेकिन ये वीडियो वायरल हो गया. मामले ने तूल पकड़ लिया. संदीप नाराज हो गए. उन्होंने कम्यूनिटी पोस्ट लिखकर अपनी नाराजगी जताई. इसके बाद प्रखर ने भी वीडियो डिलीट कर दिया. 

ये भी पढ़ें: संदीप माहेश्वरी ने इस वीडियो में ऐसा क्या दिखा दिया कि धमकी मिलने लगी?

Advertisement

आपको लगेगा कि मामला खत्म हो गया होगा. लेकिन नहीं, अभी रूकिए. इसके बाद इस मामले में एक और यूट्यूबर कूद पड़े, नाम है Peepoy. इनके वीडियो पर संदीप का कॉमेंट आया. इसके बाद प्रखर खुलकर सामने आए और संदीप माहेश्वरी को खूब खरी खोटी सुनाई. बात और बढ़ी. सबने एक-दूसरे पर आरोप लगाए. आखिर में प्रखर ने संदीप, श्वेताभ और पीपॉय के खिलाफ 2 करोड़ रुपये के मानहानी का दावा ठोक दिया.

संस्कृत पर दिया था बयान

साल 2020 में भी माहेश्‍वरी विवाद में रहे. जब उन्होंने स्कूलों में संस्कृत विषय को पढ़ाने को लेकर अपना बयान दिया था. तब उन्होंने एक वीडियो में कहा था कि इस जमाने में किसी को संस्कृत की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा था कि उन्हें किसी से भी संस्कृत में बात नहीं करनी. क्योंकि संस्कृत में लिखी गईं किताबों को हिंदी या अंग्रेजी में बदला जा चुका है.

उन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलो में संस्कृत को बढ़ावा दिए जाने का विरोध किया था. उन्होंने इस विषय को सिलेबस से हटा देने की बात कही थी. क्योंकि इससे बच्चों पर एक बोझ कम होगा.

संदीप के इस बयान के बाद हैशटैग चलाकर उनका विरोध किया गया. सोशल मीडिया पर उनसे माफी की मांग की गई.

ताजा विवाद क्या है?

ताजा विवाद 11 दिसंबर को शुरू हुआ जब संदीप माहेश्वारी ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'BIG SCAM EXPOSED' नाम से एक वीडियो डाला. जिसमें एक बड़े यूट्यूबर से 50 हजार रुपये और 35 हजार रुपये के कोर्स के बारे में बात की जा रही थी. वीडियो में इस कोर्स को खरीदने वाले दो लड़को ने बताया कि उनको इस कोर्स से कोई फायदा नहीं हुआ. कुल मिलाकर इशारा किया गया कि इस कोर्स के नाम पर स्कैम किया जा रहा था.

इसके जवाब में विवेक बिंद्रा ने भी एक वीडियो अपलोड किया. उन्होंने कहा कि संदीप का बिजनेस मास्टरी का कोई वीडियो दो लाख से ऊपर नहीं जा रहा था. इसलिए उन्होंने स्कैम डाला, तो 50 लाख पर चला गया.

ये भी पढ़ें: "बहुत बेइज्जती हो गई, जवाब दो मुंतशिर भाई"- विवेक बिंद्रा ने आदिपुरुष पर ऐसा क्यों कहा?

वीडियो: संदीप माहेश्वरी ने #StopVivekBindra वीडियो बनाकर कौन सा बड़ा ऐलान कर डाला?

Advertisement