The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • sandeep maheshwari exposes a b...

संदीप माहेश्वरी ने इस वीडियो में ऐसा क्या दिखा दिया कि धमकी मिलने लगी?

11 दिसंबर को संदीप ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'BIG SCAM EXPOSED' नाम से एक वीडियो डाला था. इस वीडियो में ऐसा क्या है कि संदीप और उनकी टीम को धमकी मिल रही है?

Advertisement
Sandeep Maheshwari Big Scam Exposed Video
संदीप माहेश्वरी को एक वीडियो डिलीट करने की धमकी दी जा रही है. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)
pic
मनीषा शर्मा
13 दिसंबर 2023 (Published: 11:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चर्चित यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी को एक वीडियो डिलीट करने के लिए लगातार धमकाया जा रहा है. माहेश्वरी का कहना है कि उन पर और उनकी टीम पर जमकर दबाव बनाया जा रहा है कि वो इस वीडियो को डिलीट कर दें. ये बात उनके ही यूट्यूब चैनल से कम्युनिटी पोस्ट करके बताई गई है. दरअसल 11 दिसंबर को संदीप ने अपने यूट्यूब चैनल पर “BIG SCAM EXPOSED” नाम से एक वीडियो डाला था. ये दबाव इसी वीडियो की डिलीट करने के लिए बनाया जा रहा है. (Sandeep Maheshwari Big Scam Exposed Video). 

क्या था पोस्ट में? 

संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल की कम्युनिटी पोस्ट में लिखा गया कि उनकी टीम पर लेटेस्ट वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाया जा रहा है, उन्होंने लिखा, 

“मेरी टीम पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि मेरी लेटेस्ट वीडियो डिलीट कर दें. मैं साफ-साफ कह दे रहा हूं कि हम किसी भी परिस्थिति में वो वीडियो डिलीट नहीं करेंगे. जिस इंसान ने वीडियो में स्कैम को एक्सपोज़ किया है, उसे भी अपना बयान बदलने के लिए बहुत सी कॉल आ रही हैं.”


साथ में संदीप ने आगे बताया कि उन्हें लगता है आगे हालत और ख़राब होने वाली है लेकिन वो तैयार हैं क्योंकि वो समाज के लिए स्टैंड ले रहे हैं. इस कम्युनिटी पोस्ट पर ही 22 घंटे में 1 लाख 40 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग संदीप माहेश्वरी के साथ खड़े दिख रहे हैं. कॉमेंट्स में तमाम यूज़र लिख रहे हैं कि संदीप सर हम आपके साथ हैं.  


वीडियो में क्या था?

11 दिसंबर को संदीप महेश्ववरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला था. टाइटल दिया “BIG SCAM EXPOSED”. वीडियो में संदीप लोगों से बात कर रहे हैं. उसी बातचीत में लोग उन्हें बताते हैं कि कैसे एक बड़ा यूट्यूबर अपना कोर्स बेचता है, जिसकी कीमत हज़ार से लेकर लाखों में होती है. कोर्स में कुछ भी ख़ास नहीं होता और जो लोग कोर्स लेते हैं उन्हें कहा जाता है कि बाकी लोगों को भी ये कोर्स बेचें. कुल मिला कर सबको सलमान खान बनाने को कहा जा रहा था लेकिन रिवर्स में. आपके साथ बुरा हुआ तो आप भी तीन और लोगों के साथ बुरा करो. वीडियो आप यहां देख सकते हैं-

हालांकि इस पूरे वीडियो में किसी यूट्यूबर का नाम नहीं लिया गया. 

ये भी पढ़ें: यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी, श्वेताभ गंगवार और प्रखर गुप्ता की लड़ाई ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है

वीडियो: सोशल लिस्ट : यूट्यूबर ठगेश का चैनल डिलीट कराने मृदुल मधोक ने भिजवाई स्ट्राइक? क्या आरोप लगे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement