
सलमान के साथ वाली फोटो में ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स दद्दी पांडे हैं. नीचे वाली फोटो में कुमुद मिश्रा के साथ खड़े हुए भी वही हैं.
अब हुआ ये कि दद्दी पांडे को एक दिन हार्ट अटैक आ गया. लेकिन फिल्म के सेट पर नहीं किसी और जगह पर. दद्दी को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. जैसे ही सलमान को इस बारे में पता चला, उन्होंने दद्दी पांडे की देखभाल करने के लिए अपनी टीम के मेंबर को भेज दिया. दद्दी पांडे को गोरेगांव के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दद्दी को जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. और इसी बीच दद्दी को अगर किसी भी चीज़ की ज़रूरत हुई तो सलमान के टीम मेंबर वहां मौजूद रहेंगे, जो सलमान को हेल्थ कंडीशन बताते रहेंगे.
अब 'दबंग 3' की शूटिंग का अपडेट भी ले लीजिए. इस फिल्म की शूटिंग अब फ़ास्ट पेस पर चल रही है. और ऐसा इसलिए है कि सलमान यहां से फ्री होकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाहल्लाह' की शूटिंग शुरू कर सकें. ये भी पता चला है कि 'दबंग 3' में सलमान एक स्लिम लुक पाने के लिए वर्कआउट ट्रेनिंग कर रहे हैं और इसके वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. आप भी देखिए.
Video: 'दबंग 3' में विनोद खन्ना की जगह जिन्हें लिया गया है, वो देखकर विनोद ऊपर से ही मुस्कुरा रहे होंगे