The Lallantop

सलमान के घर के बाहर गोली चलाने वालों की तस्वीर सामने आई, CCTV में दिखे दोनों आरोपी

Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग करने के बाद आरोपी फरार हो गए. इस केस को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है.

Advertisement
post-main-image
मुंबई में एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी मामले में आरोपियों की तस्वीर सामने आईं है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

मुंबई में एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस को उन दो संदिग्धों की तस्वीर मिल गई है जिन्होंने रविवार की सुबह करीब 5 बजे फायरिंग की थी. हमलावर बाइक से आए थे. घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. मामले में मुंबई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 307  (जान से मारने की कोशिश)  के तहत FIR दर्ज किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक सामने आई तस्वीर में दोनों आरोपी नज़र आ रहे हैं. दोनों ने ही बैग टांगा हुआ है और दोनों के ही सिर पर कैप नज़र आ रही है. आगे चल रहा एक हमलावर सफेद रंग की जिपर वाली जैकेट पहने हुए दिख रहा है. वहीं पीछे चलता दिखाई दे रहा दूसरा हमलावर लाल रंग की फुल स्लीव टी-शर्ट में नज़र आ रहा है.

CCTV में दोनों की ये तस्वीर कैद हुई है. दोनों की तस्वीर सामने आने के बाद मुंबई पुलिस की तलाश में जुट गई है. ताज़ा अपडेट के मुताबिक इस केस को मुबंई पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. 

Advertisement
मामले पर सलमान के पिता ने क्या कहा?

CNN News18 से बातचीत में सलीम खान ने कहा- 

कुछ भी बताने को नहीं है. वो (गैंगस्टर) बस पब्लिसिटी चाहते हैं. परेशानी की कोई बात नहीं है. सलीम खान ने अपने  बयान से साफ कर दिया है कि सलमान को नुकसान पहुंचाने वाले उनके नाम से बस पब्लिसिटी कमाना चाहते हैं. 

सलमान के करीबी दोस्त और राजनेता राहुल कनल ने भी उनसे मिलने के बाद पत्रकारों से बात की. उनका कहना है सलमान एकदम ठीक हैं. उन्हें इस तरह घटना विचलित नहीं करती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सलमान के घर के बाहर गोली चलाने वालों की बाइक मिली, पुलिस ने केस दर्ज किया

घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बात की. शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को सलमान की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कहा है. एक्टर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
 

वीडियो: सलमान खान के घर तफ्तीश करने पहुंची पुलिस को क्या मिला ?

Advertisement