The Lallantop

हाउसहेल्प ने कराई हमलावर की एंट्री, सैफ पर हमले केस में पुलिस का बड़ा दावा

Saif Ali Khan Attacked: मुंबई पुलिस ने अब इस मामले में एक नया खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि हमलावर उस नौकरानी से संबंधित है, जिसने उसे घर में घुसने दिया था. फिलहाल, पुलिस नौकरानी से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
post-main-image
Saif Ali Khan हमले मामले में मुंबई पुलिस ने नया खुलासा किया है (फोटो: आजतक)

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच रात करीब दो बजे चाकू से हमला हुआ (Saif Ali Khan Attacked). मुंबई पुलिस ने अब इस मामले में एक नया खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला है कि हमलावर उस हाउस हेल्प से संबंधित है, जिसने उसे घर में घुसने दिया था. फिलहाल, पुलिस हाउस हेल्प से पूछताछ कर रही है. घायल सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने 8 टीमों का गठन किया है जो हर एंगल से जांच कर रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
हमलावर की एंट्री हाउस हेल्प ने कराई!

जानकारी के मुताबिक, सैफ पर हमला उस वक्त हुआ जब वह मुंबई में अपने बांद्रा स्थित घर पर थे. बताया जा रहा है कि हमलावर बच्चों के कमरे में घुसने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसने सैफ पर हमला कर दिया. अब पुलिस ने बताया है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि हमलावर एक हाउस हेल्प से संबंधित है. उसी ने हमलावर की घर में एंट्री कराई थी. 

वहीं, दूसरी तरफ सैफ अली खान की टीम की तरफ से बताया गया कि हाउस हेल्प ने देर रात घर में कुछ हरकत महसूस की. शोर सुना और वह जाग गईं. इस दौरान वहां सैफ पहुंचे और हमलावर को पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान सैफ पर हमलावर पर हमला किया. हमले के वक्त पत्नी करीना और बच्चे तैमूर और जेह सहित पूरा परिवार भी घर पर ही था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला किया, अस्पताल में भर्ती

बॉडी से निकला शार्प ऑब्जेक्ट

जानकारी के मुताबिक, खान को चाकू के छह घाव लगे, जिसमें उनकी पीठ पर दो गहरे घाव शामिल हैं . वहीं, एक घाव उनकी रीढ़ की हड्डी के बहुत करीब था और गर्दन पर मामूली चोट है. रिपोर्ट के मुताबिक न्यूरोसर्जरी पूरी हो चुकी है और प्लास्टिक सर्जरी चल रही है. उनके शरीर से दो से तीन इंच लंबा शॉर्प ऑबजेक्ट निकाला गया है, जो चाकू का ही हिस्सा बताया जा रहा है. फिलहाल सैफ की हालत स्थिर है.

वीडियो: लॉरेंस की धमकी के बीच सलमान खान ने बढ़ाई सुरक्षा

Advertisement

Advertisement