The Lallantop

गोवा में समुद्र किनारे रशियन महिला को देख सेल्फी लेने दौड़े लोग, उसने वहीं नोट छाप लिए

वीडियो में एंजेलीनली नाम की एक महिला गोवा के बीच पर घूम रही हैं. वो कैमरे के सामने कहती है, “'मैम वन फोटो, मैम वन फोटो प्लीज'… हम इससे तंग आ जाते हैं. ऐसे में मेरे पास इसका एक सॉल्यूशन है.” इसके बाद एंजेलीनली एक पेपर शीट दिखाती हैं. इस पर लिखा होता है, “एक सेल्फी के 100 रुपये.”

post-main-image
रूसी महिला ने सेल्फी से बचने के लिए निकला आइडिया. (फोटो-इंस्टाग्राम)

भारत दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है. यहां की हजारों सालों की संस्कृति को करीब से जानने के लिए हर देश के लोग आते हैं. कई के अनुभव मजेदार और दिलचस्प होते हैं तो कुछ के निराशाजनक भी. और कुछ कर जाते हैं काम क्रिएटिव. जैसे रूस से आई एक महिला ने अपने साथ फोटो खिंचाने के लिए लोगों से चार्ज वसूलना शुरू कर दिया (Russian woman selfie for 100 rupees).

अपने यहां किसी विदेशी को देखकर कई लोग ओवर-एक्साइटेड हो जाते हैं और पहुंच जाते हैं सेल्फी लेने. विदेश से कई लोग भारत का कल्चर और खूबसूरती देखने आते हैं. लेकिन फिर उनका सामना इन अति-उत्साही लोगों से हो जाता है. मौका मिलते ही वे एक फोटो क्लिक करवाने के लिए पूछ लेते हैं. ये बात कई विदेशी पर्यटकों को पसंद भी नहीं आती है. ये रूसी महिला भी जब फोटो खिंचवा-खिंचवा कर परेशान हो गई तो उसने इसका एक तोड़ निकाला. अब जो भी उसके पास सेल्फी लेने आता है, उससे वो 100 रुपये का शुल्क वसूलती है.

महिला ने सेल्फी से कमाए पैसे

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एंजेलीनली (Angelinali) नाम की एक महिला गोवा के बीच पर घूम रही हैं. वो कैमरे के सामने कहती है, “'मैम वन फोटो, मैम वन फोटो प्लीज'… हम इससे तंग आ जाते हैं. ऐसे में मेरे पास इसका एक सॉल्यूशन है.” इसके बाद एंजेलीनली एक पेपर शीट दिखाती हैं. इस पर लिखा होता है, “एक सेल्फी के 100 रुपये.”

शायद रशियन महिला को लगा हो कि ऐसा करने से लोग उनके पास आना बंद कर देंगे. लेकिन हुआ उल्टा. वीडियो आगे बढ़ता है तो दिखता है कि एक व्यक्ति महिला की फोटो ले रहा है. तभी वो एक 1 सेल्फी, 100 रुपये वाला पेपर उसे दिखाती हैं. इसके बाद वो पैसे देकर महिला के साथ फोटो क्लिक करवाता है. सेल्फी लेते हुए वो पेपर छिपाने के लिए कहता है. इतना ही नहीं, वीडियो में कई लोग एंजेलीनली के साथ एक फोटो क्लिक करवाने के लिए पैसे देते हैं. वीडियो के आखिर में वो बहुत सारे पैसे दिखाती हैं.

एंजेलीनली वीडियो के कैप्शन में लिखती है, 

"और अब हम सब खुश हैं. इंडियन के पास विदेशी के साथ एक फोटो है. और विदेशी भी थकते नहीं क्योंकि उन्हें सेल्फी के लिए पैसे मिलते हैं. कैसा लगा ये सॉल्यूशन?"

वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. अद्वेत खंडेलवाल नाम के यूजर ने लिखा,

"आपने सिस्टम को हैक कर लिया है."

1 selfie, Rs 100 solution
रूसी महिला के सेल्फी वीडियो पर कॉमेंट

दूसरे कॉमेंट में शाम नाज नाम का यूजर लिखता है,

"हमारी वित्त मंत्री की तरफ से जल्द ही आप पर टैक्स लगाया जाएगा."

इसके जवाब में एंजेलीनली लिखती है,

"मैं उनके साथ भी एक सेल्फी ले लूंगी. और बात बन जाएगी."

russian woman selfie idea
 सेल्फी वीडियो यूजर का कॉमेंट

इसके अलावा कई यूजर्स ने रशियन महिला को सलाह दी कि उनको अपना सेल्फी प्राइस बढ़ा देना चाहिए. कहा कि एक सेल्फी के बदले 500 या 1000 रुपये लेने से उनको कोई परेशान नहीं करेगा.

वीडियो: दुनियादारी: क्रिसमस पर पुतिन क्यों तमतमाए? यूक्रेन पर भड़का रूस