साकेत गोखले. एक्टिविस्ट हैं. ट्विटर पर ब्लू टिकधारी हैं. इन्होंने 5 नवंबर, 2020 को एक RTI एप्लिकेशन दायर की थी. इसमें उन्होंने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और आप सरकार की दिवाली पूजा को लेकर कुछ सवाल पूछे थे. जवाब उन्हें 22 दिसंबर को मिला. पता चला कि दिवाली के दिन पूजा समेत हुए फंक्शन और लाइव टेलिकास्ट में दिल्ली सरकार ने छह करोड़ रुपए खर्च किए थे. गोखले ने अपने ट्विटर पर RTI का जो जवाब पोस्ट किया है, उससे तो यही पता चलता है.
दिवाली पूजा में दिल्ली सरकार ने छह करोड़ खर्च कर डाले!
RTI से ये जानकारी सामने आई है.

उन्होंने लिखा,
"दिल्ली की आप सरकार ने 14 नवंबर, 2020 को सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई दिवाली पूजा और इसके लाइव टेलिकास्ट में करदाताओं के छह करोड़ रुपए खर्च कर दिए. ये भारी-भरकम पैसा 30 मिनट की पूजा के लिए खर्च किया गया. यानी एक मिनट के 20 लाख रुपए."
RTI में क्या सवाल किए गए थे?
सवाल 1ः क्या दिल्ली सरकार सीएम द्वारा की जा रही लक्ष्मी पूजा और इसके लाइव टेलिकास्ट का खर्चा उठा रही है?
जवाबः हां
सवाल 2ः अगर दिल्ली सरकार ये खर्च उठा रही है तो कृपया ये बताएं कि पूजा के इस फंक्शन और लाइव टेलिकास्ट के लिए कितना अमाउंट निर्धारित किया गया है?
जवाब: लाइव टेलिकास्ट को मिलाकर करीब छह करोड़ रुपए.
सवाल 3ः क्या ये ऑफिशियल प्रोग्राम है और क्या इसे दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर का अप्रूवल लेकर किया जा रहा है?
जवाबः हां ये दिल्ली सरकार का एक आधिकारिक प्रोग्राम था.
जवाब दिल्ली टूरिज़्म एंड ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड(DTTDC) ने दिए.
क्या पूजा हुई थी?
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के साथी दिवाली की शाम अक्षरधाम मंदिर गए थे. यहां लक्ष्मी पूजा की और इस इवेंट को लाइव टेलिकास्ट भी किया. सीएम ने इस पूजा के पहले लोगों से अपील की थी कि वो दिवाली पर पटाखे न जलाएं और उनके साथ दिवाली की शाम इस पूजा में लाइव टेलिकास्ट के ज़रिए शामिल हों.