The Lallantop

'हर घर तिरंगे पर राजनीति ना हो, हम पहले से ही समर्थन कर रहे'- RSS का राहुल गांधी को जवाब

Rahul Gandhi ने कहा था कि जिन लोगों ने 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया वो अब कैंपेन चला रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
RSS प्रमुख मोहन भागवत. (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हमले का जवाब देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने कहा है कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. संघ की तरफ से कहा गया कि वो पहले ही 'आजादी का अमृत महोत्सव' प्रोग्राम को समर्थन कर चुका है. संगठन के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने चार अगस्त को कहा कि राहुल गांधी का बयान अनुचित है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 'हर घर तिरंगा अभियान' (Har Ghar Tiranga) का जिक्र करते हुए चार अगस्त को बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर हमला किया था. हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर किसी संगठन का नाम नहीं लिया था. गांधी ने अपने ट्वीट में कहा था,

"कर्नाटक खादी ग्रामोद्योग के सभी साथियों से मिलकर बहुत खुशी हुई. इतिहास गवाह है कि हर घर तिरंगा मुहीम चलाने वाले उस देशद्रोही संगठन से निकले हैं, जिन्होंने 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया. आजादी की लड़ाई से, ये कांग्रेस पार्टी को तब भी नहीं रोक पाए और आज भी नहीं रोक पाएंगे."

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी-आरएसएस पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा,

"आखिर RSS ने अपने मुख्यालय पर 52 साल तक तिरंगा क्यों नहीं फहराया? जो खादी से तिरंगा बनाते हैं, उनकी अजीविका क्यों बर्बाद की जा रही है? चीन से मशीन से बने प्लास्टिक के झंडे क्यों मंगाए जा रहे हैं?"

RSS का Rahul Gandhi को जवाब

इधर सुनील आंबेकर ने कहा कि संघ ने जुलाई में ही अपने सदस्यों से ये कह दिया था कि वो आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने जा रहे कार्यक्रमों का पूरे दिल से समर्थन करें. राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए अंबेडकर ने कहा,

Advertisement

"राहुल एक ऐसे नेता हैं, जो देश और विदेश में जहरीले और घृणा भरे भाषण देते हैं. अभी जब देश में हर धर्म के लोग आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तब राहुल गांधी अपनी घृणा को छिपाने के लिए RSS को निशाना बना रहे हैं. ये एक ट्रेंड बन गया है."

सुनील आंबेकर ने आगे कहा कि वो आशा करते हैं कि राहुल गांधी सबको जोड़ने वाली बातें कहेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ताजा 'मन की बात' प्रोग्राम में सभी लोगों से अपील की थी कि वो अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर तिरंगे की डिसप्ले पिक लगाएं. 

वीडियो- हर घर तिरंगा मामले पर कांग्रेस, BJP और RSS में कौन फंसा?

Advertisement