विपक्षी पार्टियों के बहिष्कार के बीच 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने नई संसद की तस्वीर शेयर करते हुए इसकी तुलना ताबूत से कर दी. आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ताबूत के साथ नई संसद की तस्वीर शेयर की गई है. इसके साथ लिखा है- ‘ये क्या है?’ आरजेडी ने भी दूसरी विपक्षी पार्टियों की तरह संसद के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया. इन दलों ने मांग की थी कि नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए.
ताबूत और नई संसद की साथ में फोटो डाली, RJD के ट्वीट पर BJP भड़क गई
आरजेडी नेता बोले- लोकतंत्र का ताबूतीकरण किया जा रहा है.