करीब 683 करोड़ का घर, प्राइवेट जेट (private jet) में घूमना फिरना और तो और खुद का प्राइवेट फुटबॉल क्लब (football club). ये सब सुन के हाल ही में चल रही शादी (lavish marriage) याद आ रही हो शायद. लेकिन ये सब उससे जुड़ा मामला ही नहीं है. यहां तक कि ये किसी इंसान की रईसी का मामला ही नहीं है. ये दास्तान है एक निहायती अमीर कुत्ते की (Richest dog in the world).
इस कुत्ते की रईसी देखकर दिमाग भन्ना सकता है
इस कुत्ते के पास है फुटबॉल क्लब, करोड़ों का बंगला. और इस पर है नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री.
.webp?width=360)
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक ये कुत्ता है, दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता. इसका नाम है गुंथर VI या कहें गुंथर-6 (पहले के पांच गुंथर कहां हैं? इस पर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है.) मजाक से परे इस कुत्ते की संपत्ति और रईसी देखकर दिमाग भन्ना जाएगा. जी हां, गुंथर पॉप स्टार मेडोना (Madonna) के पुराने घर में रहता है. Fox business की एक खबर के मुताबिक इसके ऊपर नेटफ्लिक्स (Netflix) की एक डॉक्यूमेंट्री भी बन चुकी है. जिसका नाम है ‘गुंथर्स मिलियन्स.’ इसके अलावा, इस रिपोर्ट में गुंथर की कुल संपत्ति 400 मिलियन डॉलर या करीब 33 हजार करोड़ रुपए बताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये संपत्ति हुआ करती थी, कैरलोट्टा लिबेंस्टीन की. जो जर्मनी के राजसी घराने से ताल्लुक रखने वाली महिला थीं. उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली थी. जिसका नाम भी गुंथर था. महिला का कोई करीबी दोस्त-रिश्तेदार नहीं था. इसलिए उन्होंने 1992 में एक ट्रस्ट बनाकर 80 मिलियन डॉलर संपत्ति दुलारे गुंथर के नाम कर दी थी. जिसके बाद संपत्ति गुंथर-3 के पास गई जो इस गुंथर-6 के दादा थे.
ये भी पढेंः महिला ने बाइक राइडर के साथ जो किया, वीडियो देख 'सुल्तान मिर्जा' की भी चीख निकल जाए
हालांकि, जाहिर है गुंथर खुद इस संपत्ति की निगरानी नहीं रखते. इसके लिए एक आदमी रखा गया है. जो गुंथर की संपत्ति के बीच कोऑर्डिनेशन का काम करता है. कमाल है लोग संपत्ति की निगरानी के लिए कुत्ता रखते हैं. यहां कुत्ते की संपत्ति की देखभाल करने के लिए आदमी रखा गया है. ये शख्स हैं 65 साल के इटली से ताल्लुक रखने वाले मैरीजियो मियान. जो गुंथर के करोड़ों की देखभाल करते हैं.