उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में मंगलवार, 24 जनवरी की शाम बड़ा हादसा हो गया. वज़ीर हसन रोड पर कई मंजिले की एक इमारत (Lucknow building collapse) गिर गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जिनके शव निकाल लिए गए हैं. वहीं कई घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है. इनमें एक बच्चा भी शामिल है. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से 3 लोगों की मौत, कई लोग दबे
लखनऊ के वज़ीर हसन रोड पर आलिया अपार्टमेंट गिर गया.

यूपी के DGP देवेंद्र सिंह चौहान ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि 5 लोगों को मलबे से निकाल कर हॉस्पिटल भेजा गया है. DGP के मुताबिक हादसे के वक्त बिल्डिंग में 8 परिवार थे. उन्होंने बताया कि 30-35 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज़िलाधिकारी सहित एसडीआरएफ (SDRF) की टीम और संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत और बचाव कार्य करने का निर्देश दिया है. वहीं हादसे की सूचना पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI को बताया,
इमारत अचानक गिर गई, राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. SDRF, NDRF की टीम मौके पर मौजूद है. 3 शव बरामद हुए हैं. लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है.
हमारे साथी रणवीर ने जानकारी दी है कि लखनऊ के वज़ीर हसन रोड पर आलिया अपार्टमेंट गिर गया. उनके मुताबिक चार मंज़िल के इस अपार्टमेंट में कुल 16 फ्लैट्स बने थे. इमारत के गिरने की वजह अभी साफ नहीं है. प्रशासन की ओर से भी इमारत गिरने की वजह अभी नहीं बताई गई है. वहीं स्थानीय लोगों के बीच सिलेंडर ब्लास्ट, भूकंप का असर और अपार्टमेंट के निर्माण के काम को लेकर चर्चा चल रही है.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि जब बिल्डिंग गिरी तब सपा नेता अब्बास हैदर के पिता और कांग्रेस नेता अमीर हैदर और उनकी पत्नी भी बिल्डिंग में मौजूद थे. इसके साथ ही बगल की बिल्डिंग में भी दरार आने की बात सामने आई है.
(ये खबर अपडेट हो रही है.)
वीडियो: लखनऊ में पुलिसवाले को सड़क पर क्यों पीट दिया ?