The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अब 501 रुपये में मिलेगा जियो-1 फोन, जियो-2 फोन भी आ गया है

मुकेश अंबानी ने आपके मतलब की तीन घोषणाएं की हैं.

post-main-image
रिलायंस ने लॉन्य किया अपना नया जियो फोन.
5 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एजीएम (Annual General Meeting) थी. सबकी इस पर नजर थी. वो इसलिए क्योंकि हर साल एजीएम में रिलायंस कुछ न कुछ नई घोषणा करती है. सो इस बार भी सबको देखना था कि क्या नया है. मुकेश अंबानी बोलने आए तो उन्होंने पहले कंपनी की उन्होंने बताया कि रिलायंस जियो के पास इस वक्त 22 करोड़ ग्राहक हैं. हर महीने 240 करोड़ जीबी डेटा इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज प्राइवेट सेक्टर में सबसे बड़ी टैक्स पेयर है.
खैर अब आपके मतलब की बात करते हैं. इस लिहाज से तीन घोषणाएं महत्वपूर्ण हैं. पहली है जियो फोन 2 मॉडल की लॉन्चिंग. दूसरी है एक ऑफर और तीसरी चीज है जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस. पहले बात करते हैं नए वाले मोबाइल की. जियो वाला वो मोबाइल तो आपको याद ही होगा, जोकि 1500 रुपये का डिपॉजिट देकर मिल रहा था. अब उसका अपडेटेड वर्जन आ गया है. जियो फोन - 2. इस फोन की कीमत 2999 रुपये हैं...15 अगस्त से ये फोन आपको मार्केट में मिलने लगेगा.
जियो फोन-2 15 अगस्त के बाद मिलेगा.
जियो फोन-2 15 अगस्त के बाद मिलेगा.

इस नए जियो फोन के कुछ फीचर भी जान लीजिए -
# पहला फीचर तो यही है कि पिछले फोन में जो वॉट्सऐप नहीं चलता था, वैसी दिक्कत इसमें नहीं होगी. इसमें वॉट्सऐप, यूट्यूब, फेसबुक सब चलेगा.
फिर 4जी तो मान ल्यो होगा ही. बाकि 2.4 इंच की स्क्रीन, डुअल सिम, 2000 एमएएच की बैटरी, 128 जीबी तक का एसडी कार्ड लगाने के लिए स्लॉट फोन में होगा.
2 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और फ्रंट वाला कैमरा वीजीए वाला होगा. सेल्फी के जमाने में यहां थोड़ा निराश होंगे आप.
# 512 एमबी रैम और 4 जीबी की रोम होगी. जो एफएम सुनने के शौकीन हैं, उनके लिए एफएम की भी व्यवस्था है.
# फोन में वॉयस कमांड वाला फीचर भी होगा. माने जो बोलो वो सामने हाजिर. मतलब फोन के अंदर. बाहर नहीं.
जियो-1 501 में मिलेगा 
दूसरी घोषणा है एक ऑफर की. इस ऑफर का नाम है 'जियो फोन मॉनसून हंगामा ऑफर'. ये एक एक्सचेंज ऑफर है. माने जो 1500 रुपये वाला जियो-1 फोन था. वो अब आप अपना पुराना फोन देकर ले सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 501 रुपये देने होंगे. ये ऑफर 21 जुलाई से शुरू हो जाएगा.
जियो 1 अब 501 रुपये का मिलेगा.
जियो 1 अब 501 रुपये का मिलेगा.

अब जीबीपीएस इंटरनेट की बारी
तीसरी और सबसे बड़ी घोषणा है जिओ गीगा फाइबर नेटवर्क की, जिसकी पिछले दो साल से टेस्टिंग चल रही थी. ये ऐसी बला है, जिससे इंटरनेट एकदम रॉकेट की तरह चलेगा. ऐसा कंपनी का दावा है. माने एमबीपीएस को भूल जाइए. अब जीबीपीएस की बात करिए. यानि इस नेटवर्क के जरिए हर सेकंड 1 जीबी तक डेटा डाउनलोड हो सकेगा.
घर पहुंचेगा जियो फाइबर केबल.
15 अगस्त के बाद घर पहुंचेगा जियो फाइबर केबल.

इसी तरह टीवी के लिए गीगा टीवी सेट टॉप बॉक्स लॉन्च किया जा रहा है, जिसमें आप 600 टीवी चैनल्स, हजारों पिच्चरें, लाखों गानें सुन सकेंगे. एकदम तगड़ी क्वॉलिटी के साथ. इसमें एक और इंग्लिश चीज होगी. इस सेट टॉप बॉक्स के साथ जो रिमोट मिलेगा, उसके जरिए आप टीवी को कमांड दे सकेंगे. किसी को कॉल कर सकेंगे, किसी दूसरे टीवी से कनेक्ट हो सकेंगे बशर्ते वो इंटरनेट से जुड़ा हो. इसमें होम सिक्योरिटी से जुड़े फीचर्स भी होंगे. साथी ही इसके जरिए आपके बच्चे ऑनलाइन ट्यूटोरियल भी ले सकेंगे. ये सारा तीन झाम आपके लिए 15 अगस्त से उपलब्ध हो जाएगा. 15 अगस्त से इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. यह सर्विस देश के 1,100 शहरों में चालू की जा रही है. मगर अगर आप चाहते हैं पहले ये सर्विस आपके शहर पहुंचे तो इसके लिए आपके शहरवासियों को मेहनत करनी होगी. रजिस्ट्रेशन करवाने में. रिलायंस की योजना ये है कि वो उस शहर में पहले सर्विस पहुंचाएंगे जहां ज्यादा डिमांड होगी. # रिटेल का दायरा भी बढ़ाएंगी रिलायंस. देखें -




ये भी पढ़ें -
पीएम मोदी ने फसलों के दाम 200 से 1827 रुपये तक बढ़ा दिए हैं

इस कचरा वीडियो में सहवाग ने जो देखा वो आप देखकर भी नहीं देख पाएंगे!

पीएम मोदी और एक महिला मंत्री को लेकर घटिया बात करने वाले को कांग्रेस क्यों फॉलो करती है?

मोदी सरकार की ये आयुष्मान स्कीम 2019 से पहले लागू हो गई तो कोई हरा नहीं पाएगा!