
फेसबुक पर शेयर किया गया वीडियो
ये वीडियो सिर्फ फेसबुक पर नहीं, यूट्यूब पर भी घूम रहा है फुल स्पीड में.

यूट्यूब पर हर रमज़ान ये वायरल होता है
अबाबील पक्षी का इस्लाम में काफी महत्व है. धार्मिक आस्था जुड़ी है उससे. कहते हैं अबाबील के झुंड ने काबे पर हमला करने वाले अबराहा की हाथियों वाली सेना को तहस नहस कर दिया था. शॉर्टकट में समझो तो हिंदुओं में जो गरुड़ का महत्व है वैसा ही मुसलमानों में अबाबील का है, दोनों माइथालॉजिकल करेक्टर्स हैं.

Image: WikiShia
अब आओ इस वीडियो पर. इसमें जो पक्षी दिख रहा है वो अबाबील नहीं ब्लैक हेरोन है. ब्लैक एग्रेट भी कहते हैं इसको. पहचान है इसका काजल नुमा काला शरीर जिसमें गर्दन कुछ ज्यादा ही काली है और ऊपर से चोटैया भी लटक रही. अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान के आस पास पाया जाता है इसलिए अफ्रीकन हेरोन भी कहते हैं. मिलने को ग्रीस और इटली में भी मिलता है लेकिन है अफ्रीका का ही. पंखों को छाते की तरह बनाकर शिकार करने की इसकी अदा लोगों को बहुत लुभाती है. ये शाम के टाइम निकलता है, सूरज ढलने के टाइम. तालाब की मछलियां गर्मी से बिल्लाई रहती हैं. ये पंखों का छाता बनाकर उनको इनवाइट करता है और छाया देने के बदले में बिना चाट मसाला लगाए चाट जाता है.
कुल इत्ती सी कहानी है इस कथित अबाबील यानी ब्लैक हेरोन की. आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज आए तो हमको जरूर भेजना. ठीक?