The Lallantop

उन बीमारों का क्या जो 50 रुपये में रेप के वीडियो बेचते हैं?

'पॉर्न तो पुराना हो गया. आजकल तो रियल लाइफ क्राइम बिकते हैं.' ये कहना है आगरा के कासगंज इलाके के एक दुकानदार का.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
वो दिमाग कितना बीमार होगा जो रेप के वीडियोज बेचता हो. वो दिमाग कितना बीमार होगा, जो इन्हें खरीदता हो. ये कौन सी दमित इच्छा है जो अपनी स्क्रीन पर रेप देखकर तुष्ट होती है. 'पॉर्न तो पुराना हो गया. आजकल तो रियल लाइफ क्राइम बिकते हैं.' ये कहना है आगरा के कासगंज इलाके के एक दुकानदार का. जो लोगों के फोन में पॉर्न भर के देता है. या तो पेनड्राइव में सेव कर देता है. लेकिन ये रियल लाइफ क्राइम आते कहां से हैं? जानेंगे तो घिन आएगी इस समाज से. लोग लड़कियों की क्लिप बनाते हैं, 30 सेकेंड से 5 मिनट की. और उसे ऐसे दुकानदारों को 50 से 150 रुपयों में बेच देते हैं. और अगर क्लिप 'एक्सक्लूसिव' और बड़ी है, तो इसके दाम हजारों तक हो सकते हैं. 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' की खबर है. अखबार के मुताबिक ऐसी दुकानें पूरे यूपी में फैली हुई हैं. ऐसे ही एक वीडियो में करीब 20 साल की एक लड़की को दो लड़कों ने गिरा दिया है. लड़की के बॉयफ्रेंड को पकड़कर पीटा जा रहा है. लड़का रो रहा है. लड़की मिन्नतें कर रही है, 'कम से कम वीडियो तो मत उतारो.' अगर ये 'कम से कम' वाली बात है, तो सोचिए ज्यादा क्या होगा. एक दुकानदार कुछ नौजवानों को बता रहा है कि इस नई क्लिप में कोई ऐसी लड़की भी हो सकती है जिसे तुम जानते हो. एक और वीडियो है, जिसमें एक गन्ने के खेत में कुछ लड़के एक लड़की को घेरे खड़े हैं. लड़की की आंखों में दहशत साफ़ दिखती है. फिर एक लड़का लड़की पर कूद पड़ता है. ये तफसीलें इसलिए ताकि इस घिनौनेपन को उसके असल रूप में आप महसूस कर सकें. ये कौन लोग हैं जिनके लिए रेप के वीडियोज रिकॉर्ड करनागर्व की बात हो गई है? ये वीडियोज फोन से ही बनाए जाते हैं. पहला मकसद, लड़कियों से पैसे ऐंठने, उन्हें परेशान करने और पुलिस के पास जाने से रोकने का होता है.
पिछले हफ्ते बरेली में 21 साल की एक लड़की ने सुसाइड कर लिया. क्योंकि एक लड़के ने उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया था. इतना ही नहीं, वो 3-3 रुपये में उसकी न्यूड तस्वीरें बेचता था. आप उस लड़की के ज़ेहन में हुए विस्फोट का अंदाज़ा लगा सकते हैं?
UP पुलिस कोशिश में लगी है कि ये लोग जल्द से जल्द गिरफ्तार हो सकें. लोग तो गिरफ्तार हो जाएंगे, लेकिन उस सोच को गिरफ्तार कैसे किया जाए, जो रेप के वीडियोज बनाने, खरीदने और बेचने पर तुली हुई है, और उन्हें देखकर जाने कौन सा 'लुत्फ' लेती है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement