आज का दिन बहुत ख़ुशी का दिन है मगर पुलवामा के आतंकी हमले को भुलाना नहीं चाहिए. 14 फरवरी को मेरी फिल्म गली बॉय रिलीज़ हुई थी. मैं आतंकी हमले की घटना के बाद मैं बहुत गुस्से में था. पिछले कई दिनों में जो चीजें हुईं वो डिस्टर्ब करने वाली थीं. आज अभिनंदन की वापसी हुई है. मुझे बहुत खुशी है. अभिनंदन असली हीरो हैं वे देश के लिए प्रेरणा हैं. मुझे उन पर गर्व है.अगले सवाल में रणवीर से पाकिस्तानी एक्टर्स पर लगे बैन को लेकर पूछा गया. तो उन्होंने कहा-
मैं जानता हूं कि एक धड़ा है जो इस बात पर यकीन रखता है कि आर्ट और खेल को मिक्स नहीं करना चाहिए. ये दोनों दोनों अलग क्षेत्र हैं. मगर हम आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्सपर्सन्स के तौर पर उतना बलिदान नहीं दे रहे जितना कि हमारे जवान दे रहे हैं. इसलिए अगर किसी एक जवान की मां को भी ऐसा लगता है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ काम नहीं करना चाहिए, तो हमें इसे फॉलो करना चाहिए.
Video - सानिया मिर्ज़ा हमेशा ट्रोल होती थीं लेकिन इस बार बीजेपी विधायक ने हद कर दी