जो रामानंद सागर की 'रामायण' में विभीषण बनते थे, उनकी मौत हो गई
मुकेश रावल की लाश पटरियों पर मिली है. वो 65 साल के थे.
Advertisement

फोटो - thelallantop
रामानंद सागर का 'रामायण' आता था न. हमने बचपन में उसका रिपीट टेलीकास्ट देखा. बाद में उसकी सीडी भी गईं. उनमें एक चेहरा विभीषण का होता था. आज पता चला उनका नाम मुकेश रावल था. उनकी मौत हो गई है. मुंबई में लाश मिली है. 65 साल के मुकेश की लाश मंगलवार वाली सुबह मुंबई के कांदिवली स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिली.
Advertisement
अभी ये क्लियर नहीं है कि मुकेश की ये मौत एक्सीडेंट है या सुसाइड किया. हालांकि उनके किसी रिलेटिव का कहना है कि एक्सीडेंट में मौत हुई है. जब उनकी मौत हुई तो वो एक गुजराती फिल्म की डबिंग के लिए निकले थे. कुछ जगह उनके घरवालों की ओर से कहा गया कि वो बैंक से पैसे निकालने गए थे, घाटकोपर तरफ जा रहे थे, तब उनकी मौत हुई. वैसे मुकेश ने रामायण के अलावा 'जिद', 'सट्टा', 'औजार' और 'कसम' जैसी फिल्मों में काम किया है. बताते हैं, 2014 में आखिरी बार वो एक गुजराती फिल्म में दिखे थे. गुजराती नाटकों के वो बड़े कलाकार थे. रामायण में उनको देखिए https://youtu.be/4D1EnQyzyi8?t=148 जब विभीषण राम के पास गए. https://www.youtube.com/watch?v=1WjOwnRgy8I जब विभीषण ने राम को रावण का सीक्रेट बताया. https://www.youtube.com/watch?v=e5Yg1AUE8Pk
Advertisement
रावण ने अपनी होने वाली बहू से की थी छेड़खानी
Advertisement