The Lallantop

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो गई, तस्वीरों में देखिए कैसे हुआ अनुष्ठान

Ram Mandir परिसर के अंदर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान चल रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने फोटो-वीडियो शेयर की हैं.

Advertisement
post-main-image
अयोध्या राम मंदिर में पूजा अनुष्ठानों की झलकियां (फोटो- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र/इंडिया टुडे)

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान चल रहा हैं. देशभर के लोग रामलला की मूर्ति के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं. मुख्य अनुष्ठान के लिए मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया गया है (Pran Pratishtha Photo Video). श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया पर मंदिर के अंदर की फोटो-वीडियो शेयर की हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अनुष्ठान के तहत स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन, हवन और आरती की गई.

ram mandir, pran pratishtha, videos, photos

सफेद फूलों से सजाई गई पहले से स्थापित देवता की पूजा.

Advertisement
ram mandir, pran pratishtha, videos, photos

कांची कामकोटि पीठम के शंकराचार्य स्वामी श्री विजयेंद्र सरस्वती जी महाराज मंदिर अनुष्ठान यज्ञशाला में पहुंचे और अपनी शुभकामनाएं अर्पित कीं.

ram mandir, pran pratishtha, videos, photos

मंदिर के अंदर से लाइव प्रसारण किया जा रहा है. मुख्य समारोह की लाइव स्क्रीनिंग आज सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगी. इसे देश भर के मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर प्रसारित किया जाएगा.

Advertisement

मंदिर को अंदर और बाहर से कैसे सजाया गया, वो भी देख लीजिए. 

मंदिर के अंदर का सुंदर नजारा. ये फोटो 20 जनवरी को पोस्ट की गई थी. अनुष्ठान के लिए हॉल को फूलों से सजाया गया है. 

ram mandir, pran pratishtha, videos, photos
प्राण प्रतिष्ठा में क्या होता है?

प्राण प्रतिष्ठा का मतलब होता है जीवन देना. हिंदू धर्म में जब भी किसी पूजा स्थल पर मूर्ति स्थापित की जाती है तो प्राण प्रतिष्ठा के बिना उसकी पूजा नहीं शुरु की जाती. मान्यता है कि प्राण प्रतिष्ठा से देवी-देवता उस मूर्ति में साक्षात अवतरित हो जाते हैं. या आसान शब्दों में कहें तो मूर्ति में प्राण आ जाते हैं और वो पूज्यनीय हो जाती है.

ram mandir, pran pratishtha, videos, photos

ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े वो बड़े नाम जो आज दिनभर आपको सुनाई देंगे

प्राण प्रतिष्ठा के तहत वेदों और पुराणों में लिखे अनुष्ठानों के जरिए प्रतिमा को देवी-देवता के साक्षात स्वरूप में बदलने की मान्यता है. इसमें मूर्ति को गंगा जल या पवित्र जल से स्नान करवाया जाता है. साफ कपड़े से मूर्ति को पोछते हैं. नए कपड़े पहनाते हैं. मूर्ति को आसन पर विराजमान किया जाता है. फिर विधिवत तरीके से भगवान का श्रृंगार और पूजा की जाती है.

वीडियो: हम वानर सेना का हिस्सा...' राम मंदिर बनाने वाले इंजीनियर्स क्या बोल भावुक हो गए?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement